जशपुर: कलेक्टर एवं एसएसपी की अध्यक्षता में एनकॉर्ड बैठक का हुआ आयोजन” स्कूलों के आस पास तम्बाकू उत्पाद विक्रय पर करें सख्त कार्रवाई- कलेक्टर” नशीले पदार्थों के विक्रय करने वालों के विरुद्ध होगी सख्त कार्रवाई….!

जशपुर, 08 जुलाई 2025/* जिले में  नारकोटिक्स कोऑर्डिनेशन सेंटर (एनकोर्ड) की समीक्षा बैठक का आयोजन मंगलवार को कलेक्टर रोहित व्यास एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह की अध्यक्षता में किया गया। इस बैठक में कलेक्टर ने जिले में कोटपा एक्ट के तहत छोटे छोटे बच्चों को नशे के दंश से बचाने के लिए स्कूलों के आस पास बाउंड्री वाल के 100 मीटर के भीतर तम्बाकू उत्पाद बेचने वाले दुकानों को समझाइश देने के बाद भी ना हटाने पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
       वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जिले में विभिन्न स्थानों पर छोटे बच्चों द्वारा विभिन्न नशीले पदार्थों का उपभोग कर उत्पात मचाने के मामलों को संज्ञान में लेते हुए ऐसे नशों का अवैध व्यापार करने वाले लोगों पर संयुक्त दल बनाकर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने एसडीएम एवं एसडीओपी को ऐसे द्रव्यों का विपणन एवं उपयोग करने वाले व्यवसायियों के साथ बैठक लेकर अवैध रूप से विक्रय ना करने के निर्देश देने को कहा।
         कलेक्टर ने  सभी मेडिकल स्टोर्स में सीसीटीव्ही की क्रियाशील रूप में स्थापना सुनिश्चित करने के लिए सभी एसडीएमों को मेडिकल स्टोरों का औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए। इस दौरान रिपोर्ट में बताया गया 22 मेडिकल स्टोर्स की जांच औषधि प्रशासन विभाग द्वारा की गई थी, जिसमें 02 मेडिकल स्टोर्स में नियमों के उल्लंघन पर उनको कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। कलेक्टर ने नियमानुसार संचालन ना करने वाले दुकानों का लाइसेंस निरस्त कर दुकानों को सील करने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
        उन्होंने नशामुक्ति केंद्र में काउंसलिंग एवं रिहैबिलिटेशन कार्य की जानकारी लेते हुए लोगों को नशे की लत से मुक्त कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों से भी परामर्श करने को कहा। उन्होंने आबकारी विभाग के अधिकारियों को सड़क किनारे ढाबों में मादक द्रव्यों के विक्रय पर रोक लगाने के लिए आकस्मिक कार्रवाई करने को कहा। इस अवसर पर एएसपी अनिल सोनी, एसडीएम ऋतुराज बिसेन, नंदजी पांडे सहित स्वास्थ्य विभाग, आबकारी विभाग, पुलिस विभाग, यातायात विभाग, राजस्व विभाग, परिवहन विभाग के अधिकारी बैठक में उपस्थित रहे।

Please Share With Your Friends Also

संवाद छत्तीसगढ़ न्यूज़ पोर्टल बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए हमारे साथ" टीम :- Samvad Chhattisgarh

Leave a comment