जशपुर:- जशपुर जिले के ग्राम पंचायत सन्ना में इन दिनों सचिव और सरपंच दोनों के बीच जमकर विवाद की स्तिथि उत्पन्न हो रही है जिसका वीडियो भी शोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है मामले में एक पंच ने सचिव राजेंद्र प्रसाद यादव के विरुद्ध विभिन्न आरोप के तहत प्राथमिकी दर्ज करने आवेदन प्रस्तुत किया है।
आवेदन मे रिशु केशरी ने बताया है कि ग्राम पंचायत सन्ना के पंचायत सचिव के रूप में राजेन्द्र यादव वर्तमान में पदस्थ है। यह कि उपरोक्त ग्राम पंचायत में सचिव के द्वारा बैठक किया जाता है जिसमें सभी पंच एवं सरपंच सहित ग्रामवासी की समस्या को निराकरण करते हेतु बैठक किया जाता है। पंचायत में बैठक दौरान प्राप्त सभी कार्यों का निर्णय कर प्रस्ताव पास किया जाता है उक्त निर्णय को सभी की स्वेच्छा एवं जानकारी देकर प्रस्ताव रजिस्टर में दर्ज करना सचिव का कार्य होता है परंतु सचिव के द्वारा जो भी बैठक के दौरान निर्णय किया जाता है उसके विपरित रजिस्टर में दर्ज किया जाता है , जिसकी जानकारी पंचों के द्वारा मॉगने पर अपने पद की धमकी एवं अभद्र व्यवहार करता है और हमेशा ही रजिस्टर जानकारी प्रदान करने के लिए टाल मटोल करके गुमराह करता रहता है।


इस कारण दिनांक 02.07.2025 को मासिक बैठक में इस बात का लेकर सरपंच एवं पंचों द्वारा विरोध भी किये परंतु विरोध उपरान्त सन्ना सचिव के द्वारा धमकी देते हुए कहा गया कि तुम लोग बहुत ही तुम-ताम करते हो अभद्र भाषा का उपयोग करते हुए जातीगत बातों को भी कहा गया कि तुम जिस जाती से हो यूजर मैं अच्छी तरह से जानता हूँ कि किस तरह से निपटना है।

सचिव के द्वारा कहा जाता है कि मुझे तो 60-62 उम्र तक नौकरी करने का हवाला देते हुये धमकी देता है कि मैं तो कहीं भी जाकर नौकरी कर लूंगा। सचिव के द्वारा अपने शा.पद का दुरूप्योग करते हुय जन प्रतिनिधि को हमेशा रजिस्टर में दर्ज बैठक की जानकारी का अभाव रखते हुए ग्राम पंचायत सन्ना को बदनाम करने हेतु सोची समझी साजिश के तहत कार्य किया जाता है ।
आपको बता दें पंच रिशु केशरी तथा सरपंच अरविंद कुजूर ने सचिव राजेंद्र प्रसाद यादव के विरुद्ध थाने में शिकायत किया है, उधर सचिव संघ ने भी सरपंच तथा पंच रिशु केशरी के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर आंदोलन की चेतावनी दी है ।




