जशपुर 14 जुलाई 25/ कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने जशपुर के मुक्ति धाम में बन रहे प्रतीक्षालय भवन और अन्य निर्माण कार्य का अवलोकन किया।
कलेक्टर ने निर्माण कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही परिसर की नियमित साथ सफाई करने के लिए कहा है। उन्होंने मुक्ति धाम में डस्ट बिन रखने के निर्देश दिए हैं। साथ ही मुक्ति धाम के प्रवेश द्वार को ठीक करने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान निर्वाणा होटल के सामने डिवाइडर को बंद करने के लिए कहा है क्योंकि वहां जगह छोटा होने के कारण दुर्घटना होने की संभावना को देखते हुए कलेक्टर ने डिवाइडर बंद करने के निर्देश दिए हैं।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्री अरविन्द भगत और अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।




