जशपुर सन्ना: – जशपुर जिले के सन्ना थाना क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है यहां आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 38 वर्षीय किसान की मौके पर ही मौत हो गई है वहीं सन्ना पुलिस घटनास्थल पहुंचकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।
इस संबंध में सन्ना थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत चंपा सचिव मन रखन राम ने बताया कि मृतक जंग साय नगेसिया पिता सुखराम नगेसिया उम्र 38 वर्ष अपने खेत में रोपा लगाने गया हुआ था, इस दौरान दोपहर के लगभग 3:00 बजे तेज बारिश हुई और इसी बीच आकाशीय बिजली की चपेट में मृतक आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई फिलहाल सन्ना पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई कर रही है ।




