जशपुर: ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों में घरेलू कचरे के संग्रहण की आदतों के विकास हेतु करें प्रयास – कलेक्टर’ ग्रामीण सचिवालयों के नियमित निरीक्षण हेतु नोडल अधिकारियों को कलेक्टर ने दिए निर्देश*

जशपुर, 22 जुलाई 2025/ कलेक्टर रोहित व्यास की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला कार्यालय सभाकक्ष में सभी जनपद पंचायतों के कार्यों की समीक्षा हेतु बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में कलेक्टर ने निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए अप्रारम्भ कार्यों की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने ग्रामीण सचिवालयों की आवश्यकता पर जोर देते हुए सभी नोडल अधिकारियों को नियमित रूप से सचिवालयों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए साथ ही सचिवालयों में प्राप्त आवेदनों का जल्द से जल्द निराकरण कराने को कहा।
       इस अवसर पर कलेक्टर ने बैंकों के सहयोग से लोन मेला आयोजित कर मुद्रा ऋण वितरण को तेज करने के निर्देश दिए। उन्होंने राष्ट्रीय आजीविका मिशन अंतर्गत समूह गठन की स्थिति का जायजा लेते हुए डिजिटल आजीविका रजिस्टर के कार्य को पूर्ण करने को कहा। उन्होंने अटल डिजिटल सुविधा केंद्रों के द्वारा भुगतान की स्थिति का जायज़ा लेते हुए अधिक से अधिक प्रचार कर लोगों को इसकी जानकारी प्रदान करने एवं भुगतान की संख्या में वृद्धि तथा नियमित संचालन के निर्देश दिए।
        कलेक्टर ने स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत सामुदायिक शौचालयों एवं सेग्रिगेशन शेड के निर्माण कार्यों की स्थिति का जायज़ा लेते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक ग्राम स्तर पर घरेलू कचरे के डोर टू डोर कलेक्शन को प्रारम्भ कराने के लिए स्वसहायता समूहों की स्वच्छाग्रही दीदियों को प्रशिक्षण देने एवं लोगों में घरेलू कचरे के संग्रहण एवं पृथक्करण की आदतों को विकसित करने के लिए प्रयास करने के निर्देश दिए। उन्होंने ठोस अपशिष्ट प्रबंधन एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए किए जा रहे कार्यों की भी जानकारी ली। उन्होंने मनरेगा अंतर्गत कार्यों में समय पर भुगतान एवं सोशल ऑडिट की भी जानकारी ली।
         धरती आबा योजनान्तर्गत आयोजित किये जा रहे शिविरों में शत प्रतिशत लोगों को शासन की योजनाओं से लाभान्वित करने को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। उन्होंने समाज कल्याण विभाग अंतर्गत डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट के जारी करने की स्थिति एवं दिव्यांग शिविरों के आयोजनों की स्थिति की भी जानकारी ली। इस बैठक में सहायक कलेक्टर अनिकेत अशोक, सभी जनपद पंचायतों के सीईओ सहित पंचायतों में संचालित विभिन्न योजना के अधिकारी उपस्थित रहे।

Please Share With Your Friends Also

संवाद छत्तीसगढ़ न्यूज़ पोर्टल बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए हमारे साथ" टीम :- Samvad Chhattisgarh

Leave a comment