वन विभाग द्वारा हाथी से जनहानि के मामले में परिजनों को प्रदाय की जा रही तत्कालिक सहायता राशि” हाथी प्रभावित क्षेत्रों में हाथी होने की निरंतर दी जा रही सूचना” लोगों को जंगल की ओर न जाने की दी जा रही समझाईश….!

जशपुरनगर 05 अगस्त 2025/वनमण्डलाधिकारी के निर्देशानुसार वन विभाग एवं आर.आर.टी. की टीम द्वारा हाथी प्रभावित क्षेत्रों के आस-पास के ग्रामों में हाथी होने की सूचना के लिए निरंतर मुनादि कराई जा रही है साथ ही जंगल की ओर निस्तार एवं अन्य प्रयोजन हेतु न जाने की समझाईश भी दी जा रही है। विभाग द्वारा हाथी द्वंद से जनहानि मामलों में भी त्वरित कार्यवाही करते हुए परिजनों को तत्कालिक सहायता राशि प्रदाय किया जा रहा है। इसी कड़ी में सन्ना तहसील के डुमरपाठ निवासी रमेश यादव का हाथी हमले से मृत हो जाने पर उनके परिजन हेतु तत्काल सहायता राशि प्रदाय किया गया।


             वन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जशपुर वनमण्डल अन्तर्गत बगीचा परिक्षेत्र के परिसर रेंगले के कक्ष क्रमांक पी 1331 एवं पी 1332 में श्री रमेश यादव,  गाम डुमरपाठ तहसील-सन्ना एवं अन्य 06 साथियों के साथ 03 अगस्त 2025 को समय लगभग 02.00 बजे छिपकर हाथी को देखने का प्रयास कर किया गया। कि अचानक विचरण कर रहे हाथियों का दल से सामना हो जाने के कारण सभी लोग भागने का प्रयास किये। जिसमें से 06 लोग मौका स्थल से भागने में सफल हो गये। किन्तु रमेश यादव वापस नहीं आया। मौका स्थल से वापस आये साथियों के द्वारा 03 अगस्त को वन विभाग के अमलों एवं ग्रामवासियों को श्री रमेश यादव के वापस न आने की सूचना दी गई। जिस पर वन विभाग की टीम त्वरित कार्यवाही करते हुए पतासाजी करते हुए 04 अगस्त 2025 को प्रातः 06.30 बजे दूजा राम नगेसिया, साकिन गुरम्हाकोना, ग्राम पंचायत गुरम्हाकोना के निजी भूमि पर रमेश यादव का मृत शरीर पाया गया। तत्पश्चात् मृतक का शव परीक्षण कराने की कार्यवाही किया जाकर मृतक की पत्नि श्रीमती चिंता यादव को तत्कालिक सहायता राशि रूपये 25 हजार प्रदाय किया गया।

Please Share With Your Friends Also

संवाद छत्तीसगढ़ न्यूज़ पोर्टल बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए हमारे साथ" टीम :- Samvad Chhattisgarh

Leave a comment