जशपुर सन्ना:- जशपुर जिले के सन्ना थाना मुख्यालय से बड़ी खबर सामने आ रही है यहां 25 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है ।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार लउवा राम पिता मनेश राम उम्र लगभग 25 वर्ष निवासी सन्ना को रोज की तरह आज दोपहर उसे स्थानीय लोगों ने मार्केट में घूमते देखा था , लेकिन शाम के लगभग 4 बजे उसे कुछ लोगों ने सन्ना के नए बाजार डांड में निर्माणाधीन नवीन कॉम्प्लेक्स स्थित करंज के पेड़ में फांसी के फंदे पर झूलते देखा , इस मामले की अधिक जानकारी के लिए संवाद छत्तीसगढ़ न्यूज की टीम ने सन्ना थाने में संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उनके द्वारा कॉल का कोई जवाब नहीं दिया गया ।
स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक के परिजन वास्तविक में चंपा स्थित फुलझर के रहने वाले थे लेकिन पिछले कई वर्षों से यही रहकर अपने जीवन यापन करते थे ।
खबर लिखे जाने तक घटनास्थल कोई भी जनप्रतिनिधि या प्रशासनिक टीम नहीं पहुंची थी । इसलिए आत्महत्या के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल पाया है
पुलिस इन्वेस्टिगेशन के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।




