प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना: जशपुर बस स्टैंड में लगाया गया शिविर” सोलर प्लांट पर छूट के संबंध में दी गई विस्तृत जानकारी” उपभोक्ताओं ने सोलर प्लांट के लिए किया ऑनलाइन एप्प पर आवेदन….!

जशपुरनगर 11 अगस्त 2025/ विद्युत विभाग जशपुर संभाग के कार्यपलन अभियंता विनोद कुमार पंडित के निर्देश में आज जशपुर बस स्टैंड में पीएम सूर्याघर मुफ्त बिजली योजना के प्रचार प्रसार हेतु शिविर लगाया गया। शिविर में आम जन को पीएम सूर्याघर मुफ्त बिजली योजना के संबंध मे समझाइश दिया गया। सरकार द्वारा 3 केव्ही सोलर प्लांट पर छूट के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। शिविर में नगर पालिका अध्यक्ष श्री अरविंद कुमार भगत एवं 7 अन्य उपभोक्ताओं द्वारा सोलर प्लांट के लिए ऑनलाइन एप्प पर आवेदन किया गया। शिविर मे सहायक अभियंता श्री लुकमान खान एवं कनिष्ठ अभियंता श्री दिनेश त्रिपाठी उपस्थित थे।
*प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना का उददेश्य*
                      योजना का उददेश्य सौर उर्जा का अधिकाधिक उपयोग करने हेतु घर-घर आवश्यकता अनुरूप सौर उर्जा संयंत्र स्थापित कर उपभोक्ताओं को बिजली के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने एवं मासिक बिजली बिल में कमी लाना है। योजना के तहत नवीकरणीय ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देने हेतु छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत कंपनी के सभी नियमित अधिकारी-कर्मचारियों को अपने आवासीय परिसरों में रूफटॉप सोलर पॉवर प्लांट स्थापित करने की सलाह दी जा रही है।  समस्त कर्मचारी पीएमएसजी-एमबीवाय योजना के अंतर्गत अपने स्वयं के आवासीय परिसर में या जो अधिकारी-कर्मचारी बोर्ड क्वार्टर, किराए के मकान या बहुमंजिला इमारतों में रह रहे हैं, वे अपने गृहनगर छत्तीसगढ़ राज्य में स्थित स्वयं के या पुश्तैनी मकान पर या वर्चुअल नेट मीटरिंग के माध्यम से बहुमंजिला इमारत में रहने वाले अधिकारी-कर्मचारी, रिहायशी सोसाइटी सदस्यों के समन्वय में आवेदन कर रूफटॉप सोलर प्लांट की स्थापना कर सकते हैं।
                         योजना के तहत रूफटॉप सोलर प्लांट स्थापित किये जाने हेतु केन्द्र एवं राज्य द्वारा  अनुदान देय है। इनमें 01 केव्ही प्लाट स्थापित हेतु केन्द्रीय वित्तीय सहायता 30 हजार एवं राज्य विस्तीय सहायता 15 हजार कुल 45 हजार अनुदान देय होगा। इसी प्रकार 02 केव्ही प्लांट के लिए केन्द्रीय वित्तीय सहायता 60 हजार एवं राज्य विस्तीय सहायता 30 हजार कुल 45 हजार और 03 केव्ही या उससे अधिक प्लांट हेतु केन्द्रीय वित्तीय सहायता 78 हजार एवं राज्य विस्तीय सहायता 30 हजार कुल 1 लाख 8 हजार अनुदान देय होगा।
                         03 कि.वा तक क्षमता के रूफटॉप सोलर पॉवर प्लांट स्थापित करने हेतु 6 प्रतिशत के ब्याज दर पर 10 वर्षाे के लिए बैंक द्वारा लोन की सुविधा है, जिसकी ईएमआई राशि समान्य मासिक बिल से भी कम है। समस्त अधिकारी-कर्मचारियों से 3 माह के भीतर अपने परिसरों में रूफटॉप सोलर प्लांट स्थापित करने अन्यथा पॉवर कंपनी द्वारा दी जा रही बिजली बिल में विशेष रियायत की सुविधा को स्थगित किये जाने पर विचार किया जाएगा। उक्त योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाने एवं अधिक जानकारी के लिए पी.एम.सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना आनलाईन पोर्टल पर लॉग आन करने या अपने नजदीकी बिजली दफतर से संपर्क करने हेतु अपील किया गया है।

Please Share With Your Friends Also

संवाद छत्तीसगढ़ न्यूज़ पोर्टल बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए हमारे साथ" टीम :- Samvad Chhattisgarh

Leave a comment