जशपुर: सन्ना मंडल में भाजपाइयों ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को सिद्दत से किया याद ” उनकी पुण्यतिथि पर कार्यकर्ताओं ने किया पौधारोपण….. पढ़िए विस्तार से

जशपुर नगर: जशपुर जिले के सन्ना मंडल में शनिवार को मंडल अध्यक्ष आनंद यादव के अध्यक्षता में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपाई की सातवीं पुण्यतिथी मनाई , कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष समेत भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित कर भाजपा कार्यालय परिसर तथा गायत्री मंदिर में नारियल, आम, लीची के पौधे भी लगाए। 

बूथ से लेकर जिला मुख्यालय तक भाजपा कार्यकर्ताओं ने नम आंखों से उन्हें याद किया। सन्ना मंडल अध्यक्ष आनंद कुमार यादव ने कहा कि अटल जैसे व्यक्तित्व का दूसरा राजनेता होना मुश्किल है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी सातवीं पुण्यतिथि पर हम भाजपाइयों ने सिद्दत से याद किया। पुण्य तिथि पर हम कार्यकर्ताओं ने मंडल कार्यालय पर अटल जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किए

वरिष्ठ भाजपा नेता रामस्वरूप यादव , शिवशंकर गुप्ता ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई जी ने देश के लिए ऐसी ख्याति छोड़ी है, जिसको पूरा देश हमेशा याद करता रहेगा।

उल्लेखनीय है कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपाई के व्यक्तित्व उनकी सादगी और उनके प्रधानमंत्री कार्यकाल में चतुर्भुज सड़क योजना , अंत्योदय योजना सहित देश के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं और पोखरण में परमाणु परीक्षण कर भारत की शक्ति का प्रदर्शन कर देश के शक्तिशाली और मजबूत होने का एहसास कराया । उन्होंने लंबे समय तक पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य कर देश को एक अलग पहचान दिलाई है।  अटल जी अपने देश में ही नहीं विदेशों में भी हिंदी भाषा को पूरी गरिमा के साथ आगे बढ़ाया ।

इस दौरान मंडल अध्यक्ष के साथ, महामंत्री काजल राय, वरिष्ठ नेता रामस्वरूप यादव, शिवशंकर गुप्ता, जितेंद्र ताम्रकार, बलवंत गुप्ता, ईयूनाथ यादव, रामनारायण यादव, बबलू गुप्ता , ब्रजभूषण पाठक, बबलू ठाकुर व अन्य गणमान्य उपस्थित थे। 

Please Share With Your Friends Also

संवाद छत्तीसगढ़ न्यूज़ पोर्टल बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए हमारे साथ" टीम :- Samvad Chhattisgarh

Leave a comment