जशपुर सन्ना:- शनिवार को पूरे देश में बड़ी ही धूमधाम से जन्माष्टमी का पर्व मनाया गया. देश में भगवान श्रीकृष्ण के अनगिनत मंदिर हैं, जहां श्रद्धालु जाते हैं और भगवान की विधिवत पूजा करते हैं ।
इसी कड़ी में जशपुर जिले के बगीचा विकास खंड अंतर्गत ग्राम पंचायत कामारीमा के पोस्कट राधा कृष्ण मंदिर में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी पिछले चार वर्षों से युवा जनजागृति युवा समिति के सानिध्य में श्री कृष्ण जन्माष्टमी बड़े ही धूम धाम के साथ मनाया गया । इस बीच रविवार को समिति ने मटकी फोड़ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था जिसमें खुड़िया क्षेत्र के लगभग 200 लोगों ने भाग लिया,

पंडरा पाठ के सेंद वार स्थित गुरुकुल संस्कृत विद्यालय के छोटे छोटे बच्चों ने भी अपनी प्रतिभाएं दिखाई उन्हें समिति की ओर से सांत्वना पुरस्कार के रूप पेन कॉपी देकर सम्मानित किया गया।
इस बीच सर्व यादव के प्रबुद्धजनों ने यादव समाज की परंपरागत खेल लउर लाठी का भी आयोजन किया गया था , वहां उपस्थित क्षेत्रवासियों ने लउर लाठी खेल का भी भरपूर आनंद उठाया
उल्लेखनीय है कि हर साल भाद्रपद मास के कृ्ष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाता है. आज पूरे देश में बड़ी ही धूमधाम से जन्माष्टमी का पर्व मनाया गया. देश में भगवान श्रीकृष्ण के अनगिनत मंदिर हैं, जहां श्रद्धालु जाते हैं और भगवान की विधिवत पूजा करते हैं ।

इस दौरान युवा जन जाग्रति समिति के अध्यक्ष अशोक कुमार यादव पटकोना, सचिव अशोक यादव पकरीटोली, संरक्षक गौतम यादव पकरीटोली, एवं राजनंद यादव चुंदापाठ , समाज के वरिष्ठ सियाराम यादव, नंद गोपाल यादव चुंदापाठ, चिंतामणि यादव देवडांड़, हरखनरायण यादव देवडांड़, चंद्रदेव यादव बगीचा, महेन्द्र यादव , राधेश्याम यादव नवापारा, कुलदीप यादव पटकोना, हरिशंकर यादव चुंदापाठ, रामजतन यादव पोस्कट , मुनेश्वर यादव जी पोस्कट , देवलाल यादव पोस्कट, कुंजबिहारी यादव , फुलेश्वर यादव प्राचार्य एवं गुरु कुल विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं के साथ क्षेत्रवासियों ने हज़ारों की संख्या में उपस्थित होकर श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया ।




