जशपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में आज यूनिसेफ, एग्रीकोन एवं पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में कन्या छात्रावास जशपुर में साइबर जागरूकता, बॉडी शेमिंग, बाल-विवाह एवं लिंग भेदभाव विषय पर एक विशेष जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में साइबर सेल के डीएसपी भवेश कुमार समरथ विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने छात्रावास की छात्राओं को ऑनलाइन सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी प्रदान की। डीएसपी समरथ ने साइबर हेल्पलाइन 1930, संयोग ऐप, आरोग्य सेतु ऐप सहित विभिन्न डिजिटल सुरक्षा संसाधनों के उपयोग, उनकी आवश्यकता और साइबर अपराधों से बचाव के उपायों के बारे में महत्वपूर्ण मार्गदर्शन दिया।
जिला समन्वयक शालिनी गुप्ता ने लिंग भेदभाव, उसके दुष्परिणाम, बॉडी शेमिंग तथा उससे प्रभावित मानसिक और सामाजिक पहलुओं पर छात्राओं को जागरूक किया। उन्होंने बालिकाओं को आत्मविश्वास बढ़ाने, समानता को अपनाने और सामाजिक पूर्वाग्रहों को समझने एवं उनसे निपटने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर छात्रावास अधीक्षक मीना प्रधान, साइबर सेल से कांस्टेबल अनूप भगत एवं अमित टोप्पो, छात्रावास संरक्षक कांजल रवि सहित छात्रावास की सभी छात्राएँ उपस्थित रहीं और कार्यशाला से लाभान्वित हुईं।
कार्यक्रम का उद्देश्य बालिकाओं को डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रहने, ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचने और सामाजिक-मानसिक चुनौतियों को समझने में सक्षम बनाना था।




