
नगरी: भारत माला सड़क परियोजना कार्य में लगे एक मजदूर की मौत हो गई है……घटना 22 फरवरी शनिवार की सुबह का बताया जा रहा है…… नगरी रोड़ में इस प्रोजेक्ट से जुड़े मजदूर धनंजय सिंह निवासी झारखंड की मौत हो गई है……
सूत्रों के मुताबिक बेदवा पथरा के पास लगे काम में सेट्रिंग निकालने के दौरान धनंजय सिंह गिर गया…….घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया….. बहरहाल भारत माला सड़क परियोजना कार्य में ऐसे कई घटनाएं हो चुकी है जिसमें मजदूरों के मौत का मामला सामने आ चुका है…….।