
राजनांदगांव: मोहला- मानपुर-अंबागढ़ चौकी से कांग्रेस जिला अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी ने अपने साथियों के साथ शुक्रवार को प्रेसक्लब राजनांदगांव में प्रेसवार्ता की। अनिल मानिकपुरी ने कहा कि मैं 36 वर्षों तक कांग्रेस कमीशन समर्पित कार्यकर्ता के रुपए पार्टी को अपनी क्षमताओं के अनुरूप तन मन धन से योगदान दिया, लेकिन मुझे लगता है कि पार्टी को मेरी आवश्यकता नहीं है केवल संगठन के कार्य को आगे बढ़ाने में पार्टी को मजबूत करने के लिए ही रह गया हूं। मन नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए टिकट मांगे थे लेकिन पार्टी ने मुझे टिकट नहीं दिया। मैंने जिला अध्यक्ष और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से दिया इस्तीफा। 1988 से कांग्रेस में छात्र नेता के तौर पर हुए थे शामिल वर्तमान में थे जिला अध्यक्ष। इसके अलावा ब्लॉक अध्यक्ष,पूर्व पार्षद, जनरल कमेटी,सेक्टर समिति और बूथ स्तर के पदाधिकारी ने भी अपना इस्तीफा देने की बात कही है। पार्टी के कर्ताधर्ता को मूल्यांकन करने की समझ नहीं है। मैंने अपना इस्तीफा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज को अपना इस्तीफा भेज दिया है।
बाइट- अनिल मानिकपुरी पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष अंबागढ़ चौकी जिला मॉल मानपुर अंबागढ़