जशपुर, 8 जनवरी 2026 / जशपुर जिले में 09 से 29 जनवरी 2026 तक पूरे जिले के 39 ग्राम पंचायतों में सुशासन शिविर का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह अभियान न केवल शासन की महत्वाकांक्षी जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने के लिए है, बल्कि उन सभी पात्र हितग्राहियों को संतृप्त करने के लिए भी है जो अब तक किसी योजना से वंचित रहे हैं।
🎯 इस शिविर का मुख्य उद्देश्य क्या है?
✔️ शासन की योजनाओं की जानकारी घर-घर तक पहुँचाना
✔️ पेंशन, राशन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास, व्यक्तिगत शौचालय, मनरेगा, आयुष्मान कार्ड, दिव्यांग कार्ड, नामांतरण-बंटवारा, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, नल-जल जैसी सुविधाओं के लिए आवेदन प्राप्त करना
✔️ आवेदन प्राप्त होने के बाद तत्काल निराकरण करना — कोई लंबी लाइन नहीं, कोई डिले नहीं!
✔️ ग्रामीणों को शासन के साथ सीधा जुड़ाव महसूस कराना
✔️ कोटवार, मितानिन, आंगनबाड़ी, एनआरएलएम जैसी स्थानीय संस्थाओं के साथ मिलकर लोगों को जागरूक करना
🧑💼 कौन-कौन आएगा शिविर में?
जिले के सभी प्रमुख विभागों के अधिकारी-कर्मचारी शिविर में उपस्थित रहेंगे ताकि हर समस्या का समाधान एक ही जगह हो सके। इनमें शामिल हैं:
✅ तहसीलदार – भूमि रिकार्ड, नामांतरण, बंटवारा
✅ विकासखंड शिक्षा अधिकारी – स्कूल एडमिशन, छात्रवृत्ति, शिक्षक संपर्क
✅ लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग – नल-जल योजना, पाइप लाइन, टैंक निर्माण
✅ वन परिक्षेत्र अधिकारी – वन अधिकार, लाईसेंस, पौधरोपण
✅ खंड चिकित्सा अधिकारी – स्वास्थ्य जांच, आयुष्मान कार्ड, टीकाकरण
✅ वरिष्ठ कृषि अधिकारी – बीज, खाद, फसल बीमा, कृषि ऋण
✅ उद्यान अधीक्षक – फलदार पौधे, सब्जी उत्पादन, मार्केट लिंकेज
✅ महिला-बाल विकास विभाग – आंगनबाड़ी, पोषण, गर्भवती महिलाओं के लिए सहायता
✅ खाद्य निरीक्षक – राशन कार्ड, खाद्यान्न वितरण, शिकायत निवारण
✅ पशुपालन विभाग – पशु स्वास्थ्य, दवा, बीमा
✅ रेशम विभाग – रेशम उत्पादन, प्रशिक्षण, बाजार सुविधा
✅ पंचायत अमला – ग्राम पंचायत से जुड़े सभी कार्य
✅ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता / मितानिन – स्वास्थ्य एवं पोषण जागरूकता
✅ एनआरएलएम – स्वयं सहायता समूह, लोन, रोजगार
✅ कोटवार एवं पटवारी – भूमि रिकार्ड, प्रमाण पत्र, शिकायत निवारण
📅 शिविर की तारीखें और ग्राम पंचायतें — विस्तृत सूची
तारीख ग्राम पंचायतें विशेष ध्यान
09 जनवरी बम्हनी, सोलकेरा, बोखी, तिलंगा शुरुआत के शिविर — सभी विभागों की पूर्ण उपस्थिति
10 जनवरी कोरना, आरा, पगुराबहार, नकटीमुण्डा वन एवं कृषि विभाग पर फोकस
12 जनवरी भुसडीटोली, बरगांव, उपरकछार, शब्दमुण्डा स्वास्थ्य एवं शिक्षा पर जोर
15 जनवरी सिरिमकेला, नरायणपुर, जामबहार, बिरिमडेगा, कोटानपानी महिला एवं बाल विकास, आयुष्मान कार्ड
16 जनवरी चटकपुर, पीडी, भेजरीडांड, झिमकी, सेमरकच्छार नल-जल, शौचालय, मनरेगा
17 जनवरी बेहराखार, पटिया, महेशपुर भूमि रिकार्ड, नामांतरण, बंटवारा
19 जनवरी पकरीकच्छार, अलोरी, मुडाबहला, बुटंगा पशुपालन, रेशम, कृषि ऋण
22 जनवरी चराईखारा, रेमने, काडरो, कलिया शिक्षा, छात्रवृत्ति, स्कूल एडमिशन
23 जनवरी हेठकापा, ओरकेला, गायलुंगा स्वास्थ्य जांच शिविर + आयुष्मान कार्ड
24 जनवरी जेकबहला, घाघरा, बछरांव राशन कार्ड, खाद्यान्न वितरण
29 जनवरी गुरमाकोना समापन दिवस — सम्मान समारोह, लाभार्थियों को प्रमाण पत्र
📢 कलेक्टर श्री रोहित व्यास के निर्देश
यह शिविर सिर्फ एक आयोजन नहीं — यह शासन और जनता के बीच सीधा पुल है। सभी नोडल अधिकारी सुनिश्चित करें कि शिविर में आने वाले हर व्यक्ति को उसका अधिकार मिले। हर शिविर के बाद पालन प्रतिवेदन कार्यालय में प्रस्तुत करें। कोई भी पात्र हितग्राही लाभ से वंचित न रहे — यही हमारा लक्ष्य है।
💡 क्या-क्या मिलेगा शिविर में?
✅ पेंशन के लिए आवेदन — बुजुर्ग, विधवा, दिव्यांग
✅ राशन कार्ड — नए आवेदन, अपडेट, डुप्लीकेट
✅ प्रधानमंत्री आवास योजना — आवेदन एवं स्टेटस चेक
✅ शौचालय निर्माण — सहायता राशि के लिए आवेदन
✅ मनरेगा जॉब कार्ड — रोजगार के लिए रजिस्ट्रेशन
✅ आयुष्मान कार्ड — फ्री इलाज के लिए
✅ दिव्यांग कार्ड — सहायता एवं सुविधाओं के लिए
✅ नामांतरण / बंटवारा — भूमि रिकार्ड अपडेट
✅ जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र — एक दिन में जारी
✅ नल-जल योजना — आवेदन, स्टेटस, शिकायत
✅ शिकायत निवारण — सभी विभागों से संबंधित शिकायतें
📣 जशपुर के लिए क्यों खास है ये शिविर?
– पहली बार इतने बड़े पैमाने पर एक ही छत के नीचे सभी सेवाएँ उपलब्ध होंगी।
– ग्रामीणों को चक्कर काटने की जरूरत नहीं — सभी विभाग एक जगह।
– पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए हर शिविर में कलेक्टर के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।
– शिविर के बाद फोलअप टीम घर-घर जाकर देखेगी कि लाभ मिला या नहीं।




