औचक निरीक्षण में दिखी प्रशासनिक सख्ती, कलेक्टर श्री व्यास के निर्देश पर समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करने जिलेभर में चला कार्यालय जांच अभियान

जशपुरनगर 12 जनवरी 2026/ कलेक्टर श्री रोहित व्यास के निर्देशानुसार शासकीय कार्यों में कसावट लाने एवं सभी अधिकारियों-कर्मचारियों की समय पर कार्यालय उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु आज जिले के विभिन्न कार्यालयों का एसडीएम, तहसीलदार एवं राजस्व अधिकारियों द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बिना अनुमति अनुपस्थित पाए गए कर्मचारियों के विरुद्ध संबंधित कार्यालय प्रमुखों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। जिला प्रशासन द्वारा स्पष्ट किया गया है कि भविष्य में भी इस प्रकार के औचक निरीक्षण जारी रहेंगे और बिना सूचना अनुपस्थिति पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी, ताकि शासन की योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित हो सके।

औचक निरीक्षण के क्रम में एसएडीओ कार्यालय दुलदुला तथा विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय दुलदुला का निरीक्षण किया गया, जहां सभी स्टाफ उपस्थित पाए गए। एबीईओ कार्यालय में उपस्थित थे, जबकि बीईओ जिला कार्यालय में युवा महोत्सव में सम्मिलित होने के कारण अनुपस्थित रहे। बीआरसी कार्यालय पत्थलगांव में केवल दो कर्मचारी उपस्थित पाए गए, शेष कर्मचारी अनुपस्थित मिले। कुनकुरी तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार द्वारा एबीईओ कार्यालय कुनकुरी का निरीक्षण किया गया, जहां 2 कर्मचारी अनुपस्थित पाई गईं। एसएडीओ कार्यालय कुनकुरी में 10.30 बजे तक 3 कर्मी अनुपस्थित पाए गए, जबकि शेष कर्मचारी उपस्थित थे।
सीडीपीओ कार्यालय बगीचा के निरीक्षण में 1 कर्मी अनुपस्थित पाए गए, वहीं 11 सुपरवाइजरों द्वारा फील्ड में जाने की जानकारी दी गई। सीडीपीओ कार्यालय बागबहार के निरीक्षण में सभी स्टाफ उपस्थित मिले। बीईओ कार्यालय जशपुर का 10.30 बजे निरीक्षण किया गया, जिसमें 2 कर्मी बिना सूचना के अनुपस्थित पाए गए, जबकि शेष कर्मचारी उपस्थित थे। एसएडीओ कार्यालय बगीचा में 1 कर्मी अनुपस्थित पाए गए।

       बीईओ कार्यालय फरसाबहार के निरीक्षण में दो कर्मचारी अनुपस्थित मिले। इसी तरह बीईओ कार्यालय कांसाबेल का निरीक्षण किया गया, जिसमें 3 कर्मी अनुपस्थित पाए गए। परियोजना कार्यालय महिला एवं बाल विकास कांसाबेल में 2 कर्मी अनुपस्थित मिले। बीईओ कार्यालय मनोरा का 10.30 बजे निरीक्षण किया गया, जहां भृत्य एवं  मध्यान्ह भोजन ऑपरेटर बिना सूचना अनुपस्थित पाए गए, जबकि बीईओ जिला कार्यालय में उपस्थित थे। वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी कार्यालय कांसाबेल में 1 कर्मी अनुपस्थित पाई गईं तथा अन्य स्टाफ उपस्थित रहे। परियोजना कार्यालय तपकरा के निरीक्षण में दो सुपरवाइजर अनुपस्थित पाए गए, जिनसे कॉल पर संपर्क करने पर घर में होने की जानकारी मिली, जबकि एक सुपरवाइजर विलंब से कार्यालय पहुंचा। इस पर परियोजना अधिकारी को तीनों कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए।

Please Share With Your Friends Also

संवाद छत्तीसगढ़ न्यूज़ पोर्टल बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए हमारे साथ" टीम :- Samvad Chhattisgarh

Leave a comment