अंतिम चरण त्रिस्तरीय चुनाव कि प्रशासनिक ब्यवस्था चाक चौबंध , मतदान दल को बाँट रहे चुनाव सामग्री

त्रिस्तरीय चुनाव के अंतिम चरण में रायगढ़ जिला के घरघोड़ा तमनार लैलूंगा जनपद पंचायत क्षेत्र में कल 23 फरवरी को मतदान होना है जिसके लिए प्रशासनिक तैयारी पूर्ण हो चुकी है।

घरघोड़ा तहसीलदार रिटर्निंग अधिकारी मनोज कुमार गुप्ता ने बताया कि घरघोड़ा जनपद पंचायत क्षेत्र के 42 ग्राम पंचायत के लिए मतदान के लिए 113 मतदान केंद्र बनाये गये है जिसे 7 सेक्टर में बांटा गया है मतदान कराने के लिए 124 दल तैयार किया गया है जिसमे 11 दल को रिजर्व रखा गया है प्रत्येक दल में 5 सदस्य का गठन किया गया है।


मतदान दल को पुरी तैयारी के साथ मतदान केंद्रों के लिए बड़ी और छोटी गाड़ियों से द्वारा भेजा जा रहा है। चुनाव को शांति पूर्ण तरीके से निपटाने के लिए पुलिस बल के साथ पुरी ब्यवस्था कि गई है।

Please Share With Your Friends Also

संवाद छत्तीसगढ़ न्यूज़ पोर्टल बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए हमारे साथ" टीम :- Samvad Chhattisgarh

Leave a comment