बगीचा में छात्रा की आत्महत्या के बाद निजी गोवासी स्कूल की मान्यता की गई रद्द , अध्ययनरत छात्रों को SDM ने नजदीकी सरकारी स्कूल में समायोजित करने के दिए निर्देश… पढ़िए पूरी खबर

जशपुर बगीचा: जशपुर जिले में शिक्षा विभाग ने बगीचा विकासखंड के गोवासी में अवैध रूप से संचालित निजी विद्यालय और छात्रावास की मान्यता समाप्त कर दी है और परिसर में ताला लगा दिया है।

यह सख्त कार्रवाई उस शर्मनाक घटना के बाद की गई, जिसमें विद्यालय के प्राचार्य कुलदीप टोपनो के छेड़छाड़ और धमकियों से परेशान होकर एक नाबालिग छात्रा ने आत्महत्या कर ली थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए बगीचा एसडीएम प्रदीप राठिया ने तुरंत संज्ञान लिया और पूरे मामले की विस्तृत जांच कराई।

जांच रिपोर्ट और छात्रा की आत्महत्या की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए शिक्षा विभाग ने लंबे समय से अवैध रूप से चल रहे इस संस्थान की मान्यता समाप्त करने का आदेश दिया। लंबे समय से शिक्षा अधिकारियों की निगाहों से बचते रहे इस विद्यालय पर ताला लगने के बाद अब कक्षा छठवीं से बारहवीं तक पढ़ रहे 123 छात्र और 10 शिक्षक मुश्किलों का सामना कर रहे हैं। एसडीएम प्रदीप राठिया ने छात्रों के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए विकासखंड शिक्षा अधिकारी सुदर्शन पटेल को निर्देशित किया है कि सभी विद्यार्थियों को समीप के सरकारी स्कूलों में समायोजित जाए।

Please Share With Your Friends Also

संवाद छत्तीसगढ़ न्यूज़ पोर्टल बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए हमारे साथ" टीम :- Samvad Chhattisgarh

Leave a comment