जांजगीर: डिपरीपारा बिरंगहनी  मे बसंत पंचमी धूमधाम से मनाया गया…

जांजगीर-चांपा जिले में बसंत पंचमी के मौके पर पूरे जिले में सरस्वती पूजा श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ मनाई गई l इस कड़ी में गांव के बिरंगहनी चांपा के शासकीय प्राथमिक शाला डिपरीपारा में भी सरस्वती पूजा का आयोजन किया गयाl छात्र-छात्राएं पूरी श्रद्धा के साथ पूजा में शामिल हुए और विद्या की देवी मां सरस्वती की आराधना कीl विधि विधान से पूजा करने के बाद उपस्थित छात्र-छात्राओं को प्रसाद का भी वितरण किया गयाl छात्रों ने बताया कि मौसम के बदलाव की शुरुआत मां शारदे की पूजा से होती है पूजा से छात्रों को एक उत्साह मिलता है जिससे कि ऐसी मान्यता है कि पूरे वर्ष पढ़ाई के दौरान मां सरस्वती की कृपा उन पर बनी रहेगी और बुद्धि विवेक तथा नृत्य संगीत में ज्ञान अर्जित कर सकेंगे l इस मौके पर शिक्षिका रेनू कौशिक व ममता यादव तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अनीता श्रीवास एवं सहायिका कालिंद्री पटेल उपस्थिति रहीl

Please Share With Your Friends Also

Leave a comment