जशपुर बगीचा:- जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है यहां 45 वर्षीय व्यक्ति की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गई है इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है तथा सनसनी फैल गया है ।
पुलिस घटनास्थल पहुंचकर जांच में जुट गई है तथा पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है ।
घटना बगीचा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भडीया की है यहां के सरपंच फूलसाय राम ने बताया कि बीता कल यानी राखी के दिन मृतक शंकर राम नगेसिया पिता मंगरू राम (45) तथा आरोपी दिलसाय राम पिता गुदन लगभग(30) के बीच किसी बात को लेकर वाद विवाद हुआ था वहीं आज बीता देर रात मृतक अपने घर में सोया हुआ था उसी दौरान अचानक आरोपी पहुंचा और किसी धारदार हथियार मारकर हत्या कर दिया , इसकी जानकारी मृतक के बेटी दामाद ने परिजनों को दी तथा मुझे जानकारी दी गई, पंडरा पाठ चौकी में सूचना के बाद चौकी पुलिस मौके पर पहुंचकर पंचनामा तैयार कर आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है ।
आरोपी दिल साय राम को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है ।
इस संबंध में पंडरा पाठ चौकी प्रभारी श्री सोनवानी ने बताया कि हत्या हुई है , जांच चल रही है ।




