
जशपुर : जशपुर जिला में भाजपा से घोषित अधिकृत प्रत्याशियों की डीडीसी चुनाव में करारी हार हुई है,यहां से मेरे 3 डीडीसी क्षेत्र के लिये चुनाव में कांग्रेस ने दो दो सीटों पर जीत दर्ज की है वहीं एक सीट पर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे गेंदबिहारी सिंह ने जीत दर्ज किया है ।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पंचायत चुनाव अंतर्गत डीडीसी चुनाव में भाजपा के अधिकृत प्रत्याशियों की करारी हार इस वक्त होने का मामला सामने आया है,डीडीसी क्षेत्र क्रमांक 01 में भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी मंगल उरांव,कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी जगन राम,भाजपा से ही निर्दलीय प्रत्याशी के रूप उमेश प्रधान और गेंदबिहारी सिंह सिंह,नान राम नगेशिया,चंदर भगत और अमित मिंज चुनावी मैदान में थे,जहां निर्दलीय प्रत्याशी गेंदबिहारी सिंह चुनाव में 1700 सेमतों से विजयी हुवे हैं।
इस प्रकार डीडीसी क्षेत्र क्रमांदक 02 से भाजपा ने सुमित्रा सलाम और कांग्रेस ने आशिका कुजूर को प्रत्याशी बनाया,यहां कड़ा मुकाबला में आशिका कुजूर भाजपा प्रत्याशी से 6 हजार से ज्यादा मतों से विजयी हुई है।
इस प्रकार डीडीसी क्षेत्र क्रमांक 03 से भाजपा ने पियारो बाई नाग,कांग्रेस ने मोनिका टोप्पो और जसिंता लकड़ा यहां चुनावी मैदान में थे,यहां कड़ा मुकाबला में मोनिका टोप्पो ने भाजपा प्रत्याशी को 2300 से ज्यादा मतों से पराजित किया है।
हालांकि खबर के संबंध में आधिकारिक पुष्टि नहीं हुआ है,प्रशासनिक पुष्टि आते ही आंकड़ों के साथ जीत हार के सम्बन्ध में खबर का प्रकाशन आगे होगा।