
दिनदहाड़े शराब के नशे में विदेशी मदिरा दुकान से शराब की बोतल खरीद कर पीने के लिए ले जाने वाले आरक्षक का वीडियो कैमरे में कैद हुआ है । आरक्षक जनक साय शराब की बोतल को अपने मोटरसाइकिल के डिक्की में रखते हुए मदिरा दुकान से बाहर निकल रहे थे इतने में ही आरक्षक जनक साय शराब के साथ कैमरे में कैद हो गए , जब शराब के नशे में आरक्षक थे तो उनसे पूछा गया कि शराब की बोतल आपके पास कहां से आई तो उन्होंने कहा की पीते हैं ड्यूटी ही वैसी है पुलिस की वर्दी में दिनदहाड़े शराब की बोतल के साथ आरक्षक का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है इतना ही नहीं आरक्षक का वीडियो जब सामने बनाया जा रहा था तो उन्होंने छिपकर अपनी वर्दी में लगे नेम बैज को हटा दिया और वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि आरक्षक कासाबेल थाना क्षेत्र के विदेशी मदिरा दुकान के सामने दिखाई दे रहे हैं। जब उनसे पूछा गया कि आप कौन से थाने से हो तो उन्होंने गोल मटोल जवाब देते हुए कहा कि मैं तपकरा थाने से हूं । शराब के नशे में आरक्षक को अपने अधिकारी का नाम तक पता नहीं ऐसे में कानून व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े होते हैं फिलहाल आरक्षक के खिलाफ देखने वाली बात होगी कि वीडियो वायरल के बाद इस शराबी आरक्षक पर पुलिस प्रशासन किस तरह की कार्रवाई करता है ।