
जशपुर: जशपुर जिले के सन्ना थाना क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है यहां एक युवक बाइक से अनियंत्रित होकर गिर गया जिससे उसे सिर में गंभीर चोट लगी और वह बेहोश हो गया, आनन फानन में उसे स्वास्थ्य केंद्र सन्ना लाया गया जिसे स्तिथि को देखते हुए बेहोशी की हालत में जिला चिकित्सालय जशपुर रैफर किया गया है
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सन्ना थाना क्षेत्र के सरना टोली निवासी बृजेश लकड़ा, अपने मोटरसाइकिल से चंदा डीपा के पास अनियंत्रित होकर गिर गया, उसे सिर में गंभीर चोट लगने के कारण वह वहीं बेहोश हो गया, स्थानीय लोगों ने उसे सन्ना स्वास्थ्य केंद्र लाया जहां से डॉक्टर ने उसकी स्थिति को देखते हुए बेहोशी का हालत में जिला चिकित्सालय जशपुर रैफर कर दिया है।