जशपुर सन्ना:- जशपुर जिले के सन्ना थाना क्षेत्र में एक ट्रैक्टर खतरनाक तरीके से पलट गई है ।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सुंदर साय राम ग्राम पंचायत सन्ना के चरभैया निवासी कल बुधवार को हड़िया शराब का सेवन कर रात करीब साढ़े 8 बजे अपने निवास जा रहा था उसी दौरान अम्बा पाठ के पास घाटी में अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित हुई और ट्रॉली पलट गई , हालांकि इस घटना में वाहन चालक स्वामी सुरक्षित है। ट्रैक्टर का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है, ग्रामीणों की मदद से उसे उठाने की कयावद की जा रही है ।





