
जशपुर बगीचा:- जशपुर जिले के बगीचा विकास खंड का शिक्षा विभाग हमेशा से ही चर्चा में रहा है कभी शराबी शिक्षकों के मामले में तो कभी लापरवाह शिक्षकों को लेकर, ऐसा ही एक मामला बगीचा के शासकीय माध्यमिक विद्यालय चूँदापाठ से आया है यहां शिक्षकों की कमी को लेकर यहां के ग्रामीणों कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर शिक्षकों की मांग किए हैं ।


जानकारी के मुताबिक माध्यमिक विद्यालय चूँदापाठ 4 शिक्षक पदस्थ थे लेकिन पिछले 2024 के जुलाई महीने में शिक्षक पुरेंद्र यादव को रोकड़ा पाठ व्यवस्था के तौर पर भेज दिया गया वहीं दूसरे सहयोगी शिक्षक बिहारु राम नाग को भी अन्यत्र व्यवस्था में भेज दिया गया है ऐसे में अब विद्यालय में मात्र 2 शिक्षक पदस्थ हैं ग्रामीणों का आरोप है कि पाठ क्षेत्र के स्कूलों को हमेशा दरकिनार किया जाता रहा है, एक तो ग्रामीण इलाकों के बच्चे यहां अध्ययनरत हैं, शिक्षकों के अभाव में आस पास इलाकों के बच्चे शिक्षा से वंचित रह जा रहे हैं ।
गांव के लोगों ने गुरुवार को बैठक कर शिक्षकों को कमी को दूर करने की अपील कलेक्टर रोहित व्यास से लिखित आवेदन देकर किए हैं ।
इस संबंध में बगीचा विकास खंड के शिक्षा अधिकारी मनीराम यादव ने कहा कि 2 शिक्षकों को इधर से उधर किया गया है, लेकिन ऊपर से आदेश था कलेक्टर महोदय का आदेश होगा तो जल्द ही शिक्षकों की व्यवस्था की जाएगी ।
