BIG BREAKING JASHPUR: सन्ना सरपंच अरविंद कुजूर के खिलाफ लामबंद हुए सचिव संघ , प्राथमिकी दर्ज करने थाने में सौंपा ज्ञापन” WATCH VIDEO….. पढ़िए पूरी खबर

जशपुरनगर 13 जुलाई 2025/ जशपुर जिले के बगीचा विकासखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है यहां सचिव संघ ग्राम पंचायत सन्ना सरपंच के खिलाफ एक जुट होकर आज थाने में कार्यवाही की मांग जो लेकर ज्ञापन सौंपे हैं। 

थाने में प्रस्तुत आवेदन में लेख है कि मैं राजेंद्र प्रसाद यादव सन्ना जिला जशपुर छ०ग० में पंचायत सचिव के पद पर कार्यरत हूँ। जो कि दिनांक 2.07.2025 दिन बुधवार को संरपंच महोदय की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत की मासिक बैठक आयोजित कि गई थी जिसमें निमय विरूद्ध भुगतान मेरे द्वारा नही करने व 15 वें वित्त वार्षिक कार्ययोजना में शामील नही होने के कारण भुगतान की प्रस्ताव नही करने की बात पर सरपंच अरविन्द कुजूर व वार्ड पंच प्रियांशु केशरी (प्रियांशु केशरी के द्वारा माह दिसम्बर 2024 में भी कार्यालय में घुस कर शासकीय कार्य में व्यवधान व मेरे साथ मारपीट की गई थी जिसकी प्राथमिकी सूचना आपके थाना सन्ना में दर्ज व सिविल न्यायालय बगीचा में मामला लंबित है।)

इन दोनों द्वारा सबके समक्ष हाथा पाई, धक्का मुक्की, अपमानजनक गाली गलौज, व अभद्र व्यवहार किया गया जिसका बीच बचाओ वार्ड पंचों के द्वारा की गई उक्त घटना की साक्ष्य विडीयो भी है जिसमें स्पष्ट धमकी व गाली गलौज दृष्टांत हैं । महोदय मैं इस घटना से बहुत दुखी हूँ। मुझे काफी ठेस पहुंची है, मै अवसाद से गुजर रहा हूँ। मै भयभीत हूँ, कि भविष्य में कभी इस तरह की बडी घटना को उक्त व्यक्तियों के द्वारा अंजाम दिया जा सकता है। जिससे मुझे अशंका बनी हुई है। मेरे साथ किसी प्रकार कोई घटना होता है तो समस्त जाबावदारी अरविन्द कुजूर सरपंच सन्ना एवं वार्ड पंच प्रियांशु केशरी का होगा। महोदय यहां पूर्व मे भी एक पंचायत सचिव की हत्या हो चुकी हैं ।

मामले में बगीचा सचिव संघ के अध्यक्ष उदयनाथ यादव ने भी उक्त कृत्य घटना की निंदा कर कार्यवाही की मांग किया है ।

वहीं संघ के सचिव गोकुल सतनामी ने भी सचिव राजेंद्र प्रसाद यादव के साथ हुए घटना को लेकर गंभीर चिंता जाहिर की है तथा एक सप्ताह के भीतर कार्यवाही नहीं होने की स्तिथि में संघ के द्वारा आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है ।

वर्जन

मामले में सरपंच का पक्ष जानने के लिए बात करने की कोशिश की गई लेकिन उनके द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया

Please Share With Your Friends Also

संवाद छत्तीसगढ़ न्यूज़ पोर्टल बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए हमारे साथ" टीम :- Samvad Chhattisgarh

Leave a comment