जशपुर सन्ना:- जशपुर जिले के सन्ना थाना क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है यहां सर्पदंश से एक कोरवा महिला की मौत हो गई है । फिलहाल स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी अग्रिम कार्यवाही में जुट गए हैं ।
इस संबंध में सन्ना मंडल अध्यक्ष आनंद यादव ने बताया कि मरंगी पाठ (आसन पानी) निवासी भूली बाई पति बंधु राम (35) अपने परिवार के साथ अपने आवास में सो रही थी उसी दौरान देर रात लगभग 2 बजे उसे किसी जहरीले सांप ने पैर में डस लिया जिसके बाद निजी वाहन व्यवस्था कर महिला को सन्ना स्वास्थ्य केंद्र लाने के बजाय मरंगी पाठ से अंबिकापुर ले जा रहे थे उसी बीच रास्ते में शंकर गढ़ के पास महिला की मौत हो गई । फिलहाल महिला का शव शंकर गढ़ स्वास्थ्य केंद्र में रखा हुआ है वहां से वापस अपने घर आने की व्यवस्था नहीं बन पा रही है जिसकी वजह से मृतक के परिजन बहुत परेशान हैं ।
इस संबंध में बगीचा बीएमओ सुनील लकड़ा से सम्पर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उनके द्वारा कॉल का जवाब नहीं दिया गया ।




