
जशपुर सन्ना:- जशपुर जिले के सन्ना थाना क्षेत्र में बीती देर शाम बस और मोटरसाइकिल में जबरदस्त टक्कर हो गई थी जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी वहीं दूसरे घायल की भी इलाज के दौरान जिला अस्पताल देर रात मौत हो गई ।
इस घटना में पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है गांव में मातम पसर गया है, मृतक मदन कोरवा के पत्नी की कुछ दिन पूर्व ही मौत हुई थी जिसका दशकर्म भी अभी नहीं हुआ है
मृतक मदन कोरवा के दो बच्चे हैं दोनों पुत्र हैं इस घटना के बाद उनके लिए एक बड़ी क्षति है ।