BREAKING JASHPUR: सन्ना अस्पताल के सामने देर रात बिजली खंभा व मकान में गिरा विशाल पेड़ ” सन्ना फीडर में बिजली सप्लाई बंद” मकान हुआ क्षतिग्रस्त” राखी के दिन आवागमन पूरी तरह बाधित” स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश, मुआवजे की कर रहे मांग”  ….पढ़िए पूरी खबर

जशपुर: जशपुर जिले के सन्ना सामुदायिक अस्पताल के पास शुक्रवार की देर रात एक विशाल पेड़ सड़क पर गिर गया। इससे सन्ना – छिछली, एकम्बा, डूमर कोना मुख्य मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया। स्थानीय राहगीरों, स्कूली बच्चों और एम्बुलेंस सहित अन्य वाहनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 

घटना शनिवार की सुबह करीब 3 बजे की है। इस समय अधिकांश लोग अपने दैनिक कार्य संपन्न कर अपने घरों में सो रहे होते हैं और अचानक हल्की बारिश में पेड़ का गिरना एक बड़ी क्षति है ,  पेड़ बिजली खंभा तोड़ते हुए रोड के उस पार स्थित एक घर में गिरा इससे जान माल की छाती नहीं हुई है लेकिन घर का एक हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया है , घर में सो रहे लोग घटना से बाल बाल बचे, वहीं घर के स्वामी मुआवजे की मांग पर अड़े हुए हैं तभी वह पेड़  हटाने देने की मांग पर अड़े हुए हैं। ऐसी जानकारी सामने से आ रही है। 

सड़क पर पेड़ गिरने से दोपहिया, चारपहिया और पैदल यात्रियों का आवागमन पूरी तरह ठप हो गया। कई स्कूली बच्चे राखी त्यौहार मनाने समय पर अपने घर नहीं पहुंच पा रहे हैं । आसपास के गांवों से अस्पताल या बाजार जा रहे लोगों को वैकल्पिक रास्तों से होकर गुजरना पड़ रहा है। 

घटना की जानकारी मिलते ही गांव के सरपंच अरविंद कुजूर अपने प्रतिनिधियों के साथ घटना स्थल पहुंचकर हटाने की कयावद में जुट गए हैं। उन्होंने तत्परता दिखाते हुए वन विभाग तथा राजस्व को सूचित किया है । लेकिन खबर लिखे जाने तक पेड़ हटाने की कार्यवाही नहीं की गई थी। 

ग्रामीणों में आक्रोश

वहीं घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है वही गोपनीय सूत्रों की माने तो ग्राम पंचायत सन्ना को पिछले 29 जुलाई 2025 को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व (SDM) के यहां से ग्राम पंचायत सन्ना में भविष्य में क्षति पहुंचाने वाले 17 पेड़ों को काटने की अनुमति मिली थी जिसे वन विभाग सन्ना के द्वारा मार्किंग भी किया गया था जिसमें दो या तीन पेड़ों को काटा भी गया था लेकिन वन प्रेमियों के विरोध के बाद इसे रोक दिया गया है। हालांकि किनके द्वारा रोक लगाई गई है यह अभी तक जानकारी नहीं मिली है । स्थानीय ग्रामीण तथा मकान स्वामी व ग्रामीणों  प्रशासन से मांग की है कि बरसात के मौसम को देखते हुए सड़क किनारे खतरनाक पेड़ों की नियमित जांच व छंटाई की जाए। इससे भविष्य में इस तरह की घटनाएं नहीं होंगी।

सन्ना फीडर में बिजली बंद

पेड़ के बिजली खंभे में गिरने के बाद सन्ना फीडर में बिजली सप्लाई बंद हो गई है इससे ग्रामीणों को पानी व अन्य जरूरी चीजों के लिए बड़ी समस्या बन गई है ।

देखिए कुछ दस्तावेज

पेड़ काटने की अनुमति के लिए आवेदन
पेड़ काटने की अनुमति
शिकायत के बाद की पंचनामा
Please Share With Your Friends Also

संवाद छत्तीसगढ़ न्यूज़ पोर्टल बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए हमारे साथ" टीम :- Samvad Chhattisgarh

Leave a comment