
एक तरफ शराब बिक्री को लेकर जगह-जगह पुलिस प्रशासन द्वारा जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर पुलिस पर ही रुपये लेकर गांव में अवैध शराब बेचने वाले को संरक्षण देने का आरोप लग रहा है। गांव में गांव में आवे शराब की बिक्री से बिगड़े माहौल को लेकर ग्रामीणों ने संबंधित पुलिस चौकी में कार्रवाई करने के लिए मौखिक एवं लिखित आवेदन दिया लेकिन अफसोस करवाई तो डर उसे बुलाकर समझाया भी नहीं गया है। लिहाजा था के हर ग्रामीणों ने बुधवार को एसपी कार्यालय में आवेदन देकर करवाई की मांग की है।
बता दें कि शहर से 15 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत रुवतला में पुलिस के संरक्षण में अवैध शराब की बिक्री जोरों पर है।
इसे लेकर ग्रामीणों ने आज एसपी कार्यालय में ज्ञापन दिया है। ग्रामीणों का कहना था कि गांव में पिछले 1 साल से अवैध शराब की बिक्री हो रही है लेकिन पुलिस कार्रवाई करने की बजाय हाथ पैर हाथ धरे बैठी हुई है। मोहारा पुलिस चौकी में अवैध शराब की बिक्री को लेकर मौखिक एवं लिखित जानकारी दी जा चुकी है लेकिन न जाने वहां के पुलिस जवान अवैध शराब बेचने वाले को हिरासत में क्यों नहीं ले रही है। ग्रामीणों का आगे कहना था कि पुलिस प्रशासन द्वारा समय-समय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। कई ग्रामीण उस कार्यक्रम का हिस्सा भी रहे। गांव में अगर शराब बिक्री पर शिकंजा नहीं कसा जा रहा है। आने वाले दिनों में पंचायत चुनाव है यदि पुलिस प्रशासन समस्या का समाधान नहीं करता है तो निश्चित तौर पर ग्रामीणों द्वारा चक्का जाम किया जाएगा।
बाइट- ओमकार वर्मा ग्राम रूवातला ग्रामीण