छत्तीसगढ़ की रजत जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 नवंबर को छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवा रायपुर अटल नगर में आयोजित छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव में शामिल होंगे तथा सड़क, उद्योग, स्वास्थ्य और ऊर्जा क्षेत्र से जुड़ी ₹20,498.93 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर पोस्ट किया कि जनजातीय संस्कृति और प्राकृतिक संपदा से समृद्ध छत्तीसगढ़ 1 नवंबर को अपनी विकास यात्रा के 25 वर्ष पूरे कर रहा है। इस अवसर पर नवा रायपुर अटल नगर में सुबह से अलग-अलग कई कार्यक्रमों में शामिल होऊंगा। दोपहर करीब 2:30 बजे छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव का हिस्सा बनूंगा, जहां सड़क, उद्योग, स्वास्थ्य और ऊर्जा क्षेत्र से जुड़ी कई परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करने का सुअवसर मिलेगा। नवा रायपुर अटल नगर में शहीद वीर नारायण सिंह स्मारक और जनजातीय स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय के उद्घाटन का भी सौभाग्य प्राप्त होगा।
उन्होंने कहा कि राज्य के अपने इस दौरे में जन्मजात हृदय रोग से मुक्ति पाने वाले करीब ढाई हजार बच्चों से भी मिलूंगा। वहीं, ब्रह्माकुमारी के ‘शांति शिखर’ के उद्घाटन का भी कार्यक्रम है। इसके अलावा छत्तीसगढ़ विधानसभा के नए भवन के उद्घाटन के साथ ही वहां पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण भी करूंगा।




