Chhattisgarh Weather: छत्तीसगढ़ में मौसम का बदलेगा मिजाज, बारिश के हैं आसार, जानें आज की स्थित

छत्तीसगढ़ में मौसम में बदलाव के संकेत मिल रहे हैं. अगले 48 घंटों तक तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होगा, लेकिन इसके बाद न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान में 1-2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है.

उत्तर-पूर्वी और दक्षिणी हिस्सों में हल्की बारिश के आसार हैं, जबकि अन्य भागों में मौसम शुष्क बना रहेगा.

आने वाले दिनों में हो सकता है बदलाव
आपको बता दें, कि 22 फरवरी तक दक्षिण छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में हल्की बारिश के साथ बादल छाए रहने की संभावना है. वहीं आज प्रदेश में 21 फरवरी को आकाश में हल्के बादल छाए रहेंगे. इस दौरान अधिकतम तापमान 35°C और न्यूनतम तापमान 21°C के आसपास रह सकता है. वहीं मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में बदलाव देखने को मिल सकता है.

आज कैसा रहेगा मौसम
आज प्रदेश में अधिकतर स्थानों पर मौसम शुष्क रहेगा. हालांकि, बस्तर संभाग के कुछ जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है. वहीं अगले कुछ दिनों में तापमान में गिरावट आने से मौसम सुहावना रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में मौसम में और भी बदलाव देखने को मिल सकते हैं.

पश्चिमी विक्षोभ का दिखेगा असर

पश्चिमी विक्षोभ: उत्तरी पाकिस्तान और आसपास के क्षेत्रों में समुद्र तल से 3.1 से 4.5 किमी ऊंचाई पर स्थित है. इसका प्रभाव दक्षिण-पश्चिम राजस्थान तक देखा जा सकता है. तो वहीं द्रोणिका प्रभाव: बांग्लादेश से होते हुए यह गंगा के पश्चिम बंगाल, आंतरिक ओडिशा और दक्षिण छत्तीसगढ़ तक फैला हुआ है. इसका प्रभाव 1.5 किमी ऊंचाई तक रहेगा ।

Please Share With Your Friends Also

संवाद छत्तीसगढ़ न्यूज़ पोर्टल बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए हमारे साथ" टीम :- Samvad Chhattisgarh

Leave a comment