मुख्यमंत्री श्री साय ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन कृषि मजदूर कल्याण योजना का किया शुभारंभ”जशपुर विधायक सहित जनप्रतिनिधिगण वर्चुअली कार्यक्रम में हुए शामिल….

जशपुरनगर:- मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने आज रायपुर के न्यू सर्किट हाउस भवन से आयोजित कार्यक्रम में पंडित दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन कृषि मजदूर कल्याण योजना का शुभारंभ किया। इस योजना के माध्यम से छत्तीसगढ़ में भूमिहीन मजदूरों के कल्याण हेतु 10 हजार रूपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी।  इस अवसर पर जशपुर के वशिष्ठ कम्यूनिटी हाल में आयोजित कार्यक्रम में विधायक श्रीमती रायमुनी भगत सहित मौजूद अन्य जनप्रतिनिधियो ने रायपुर से हो रहे कार्यक्रम में वर्चुअली भाग लिया। रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री साय ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी की गारंटी का आज एक और वादे का पूरा किया गया है। हमारे छत्तीसगढ़ में बड़ी आबादी कृषि पर निर्भर करती है लेकिन ऐसे लोग भी हैं जिनके पास कृषि भूमि भी नहीं है और वे कृषि मजदूरी कर जीविकोपार्जन करते हैं। उन्हें ध्यान में रखते हुए हमने भूमिहीन कृषि मजदूर भाई-बहनों से भी एक वादा किया था। इस योजना से राज्य के कुल 5.62 लाख से अधिक हितग्राहियों को इस योजना का लाभ मिलने जा रहा है। इस योजना के तहत 562.11 करोड़ रुपये भूमिहीन कृषि मजदूरों को प्रदान किये जायेंगे। योजना का उद्देश्य भूमिहीन कृषि मजदूर परिवारों के शुद्ध आय में वृद्धि कर उन्हें आर्थिक रूप से संबल प्रदान करना है


      इस योजना में भूमिहीन कृषि मजदूरों के साथ वनोपज संग्राहक भूमिहीन परिवार, चरवाहा, बढ़ई, लोहार, मोची, नाई, धोबी आदि पौनी-पसारी व्यवस्था से संबद्ध भूमिहीन परिवार भी शामिल हैं। इनके अलावा अनुसूचित क्षेत्रों में आदिवासियों के देवस्थल में पूजा करने वाले पुजारी, बैगा, गुनिया, माँझी  परिवारों को भी शामिल किया गया है।  उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने छत्तीसगढ़ की जनता को जो गारंटियां दी थीं, उनमें से अधिकांश गारंटियों को हमारी सरकार ने महज एक साल के भीतर ही पूरा कर दिया है। 18 लाख परिवारों को प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति दी गयी है। छत्तीसगढ़ को अभी 3 लाख 88 हजार नवीन प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति और मिली है। साथ ही भविष्य में भी 4 लाख नये आवासों की स्वीकृति भी मिलेगी। राज्य में अभी आवास प्लस 2024 में सर्वे का कार्य प्रारम्भ हो गया है। इसके अतिरिक्त मोदी की गारंटी के तहत हमने 31 सौ रुपये प्रति क्विंटल की दर से 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदने का वादा किया था। हमारी सरकार ने किसानों से किया हर वादा पूरा किया है। किसानों को समर्थन मूल्य का भुगतान खरीदी के साथ किया जा रहा है। तथा अंतर की राशि फरवरी माह में प्रदान कर दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की 70 लाख से अधिक माताओं एवं बहनों को महतारी वंदन योजना का लाभ दिया जा रहा है। इसी तरह रामलला अयोध्या धाम दर्शन योजना को शुरू कर अब तक छत्तीसगढ़ से 20 हजार से अधिक श्रद्धालुओं को अयोध्या धाम दर्शन के लिए हम भेज चुके हैं।
    मुख्यमंत्री श्री साय ने कार्यक्रम में प्रदेशवासियों को प्रयागराज महाकुंभ का सहभागी बनने के लिए निमंत्रित किया। उन्होंने कहा कि  राज्य सरकार द्वारा प्रयागराज सेक्टर 6 अंतर्गत साढ़े 4 एकड़ क्षेत्र में भव्य पंडाल छत्तीसगढ़ वासियों के लिए निर्मित किया गया है। यहां उनके ठहरने और भोजन की निःशुल्क व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि धान खरीदी के पश्चात शीघ्र ही अंतर की राशि प्रदान की जाएगी। इस अवसर पर वशिष्ठ कम्यूनिटी हाल में आयोजित कार्यक्रम में श्री राधेश्याम राम श्री कृष्ण कुमार राय, फैजान खान, श्री नरेश नंदे, श्री विक्रांत सिंह, श्री राजेश गुप्ता, रजनी प्रधान, संतोष सिंह, अपर कलेक्टर श्री प्रदीप कुमार साहू, एसडीएम श्री ओंकार यादव, नगर पालिका सीएमओ श्री योगेश्वर उपाध्याय सहित अधिकारी-कर्मचारी और जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहे।

Please Share With Your Friends Also

संवाद छत्तीसगढ़ न्यूज़ पोर्टल बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए हमारे साथ" टीम :- Samvad Chhattisgarh

Leave a comment