
जशपुरनगर :- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के कार्यकाल का दूसरा बजट वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी ने पेश किया। यह बजट सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है, जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल और पत्रकारिता से जुड़े महत्वपूर्ण प्रावधान किए गए हैं।
संवाददाता श्री गणेश साहू ने बजट को बढ़िया बताते हुए कहा कि यह सभी वर्गों के लिए लाभकारी रहेगा। उन्होंने खासतौर पर जशपुर जैसे दूरस्थ क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज की सौगात को बड़ी उपलब्धि बताया। इसके अलावा, खिलाड़ियों के लिए स्टेडियम की घोषणा को गौरवपूर्ण कदम करार दिया।
पत्रकार श्री नवीन ओझा ने भी बजट की सराहना करते हुए कहा कि इस बार का बजट बेहतरीन है, क्योंकि इसमें हर वर्ग को जोड़ने का प्रयास किया गया है। राजधानी में प्रेस क्लब के रिनोवेशन और पत्रकार कल्याण निधि की राशि को 10,000 से बढ़ाकर 20,000 करने के प्रावधान का स्वागत किया गया।
इस बजट के जरिए राज्य सरकार ने स्वास्थ्य, खेल और मीडिया क्षेत्र को मजबूती देने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है, जिससे प्रदेश के विकास को नई गति मिलेगी।