संत गहीरा गुरु संस्कृत महाविद्यालय सामरबहार में पुलिस व यूनिसेफ की टीम के द्वारा “click safe’ व”सजग समाज, सुरक्षित भविष्य” को लेकर  किया गया जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन, छात्र/छात्राओं को, साइबर सुरक्षा, मानव तस्करी, नोनी रक्षा, व यातायात सुरक्षा के संबंध में किया जागरूक…!

गौरतलब है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के द्वारा लोगों में सायबर सुरक्षा, मानव तस्करी, नोनी रक्षा व यातायात सुरक्षा जैसे विषयों को लेकर अवेयरनेस लाने हेतु” सजग समाज, सुरक्षित भविष्य” तथा “क्लिक सेफ” कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण देकर  साइबर योद्धा तैयार किया गया है। जिनके द्वारा पुलिस व यूनिसेफ की टीम के साथ गांव गांव जाकर, लोगों को जागरूक किया जा रहा है,।
         ➡️इसी क्रम में आज दिनांक 13.09.25 को पुलिस व यूनिसेफ के संयुक्त साइबर योद्धा टीम के द्वारा, थाना बगीचा क्षेत्रांतर्गत, संत गहीरा गुरु संस्कृत महाविद्यालय सामरबहार में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
      ➡️ कार्यक्रम के दौरान थाना प्रभारी बगीचा निरीक्षक संतलाल लाल आयाम के द्वारा छात्र छात्राओं को साइबर सुरक्षा के संबंध में जागरूक करते हुए, पासवर्ड प्रबंधन, सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग, ऑन लाइन खतरों से कैसे बचा जा सकता है, के संबंध में जागरूक किया गया।
       ➡️ यूनिसेफ की बगीचा विकासखंड समन्वयक शालिनी गुप्ता के द्वारा, मानव तस्करी, उसके दुष्परिणाम, व बचाव के संबंध में छात्र छात्राओं को बताया गया, उन्होंने बताया कि किस प्रकार से भोली भाली लड़कियों को तस्करों के द्वारा अच्छे स्वप्नबाग दिखाकर, बड़े शहरों में ले जा कर उनका शोषण किया जाता है। जागरूकता से इस प्रकार की तस्करी से बचा जा सकता है।
     ➡️ कार्यक्रम में उपस्थित शासकीय महाविद्यालय बगीचा के सहायक प्राध्यापक राजीव रंजन तिग्गा के द्वारा , दुघटनाओं से बचाव हेतु यातायात नियमों का पालन करते हुए, यातयात सुरक्षा के संबंध में जागरूक किया गया।
      ➡️ कार्यक्रम के अंत में संत गहीरा गुरु संस्कृत महाविद्यालय सामरबहार के प्राचार्य डॉ विद्याकांत त्रिपाठी के द्वारा छात्र छात्राओं को को संबोधित करते हुए, मानव तस्करी से बचाव,यातायात नियमों का पालन करने, सायबर सुरक्षा व यातायात नियमों का पालन करने, की अपील करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।
       ➡️ कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि सहायक प्राध्यापक डॉ राजीव रंजन तिग्गा, प्राचार्य संत गहीरा गुरु संस्कृत महाविद्यालय सामरबहार डॉ विद्याकांत त्रिपाठी, थाना प्रभारी बगीचा निरीक्षक संतलाल आयाम, बगीचा विकासखंड समन्वयक यूनिसेफ शालिनी गुप्ता व सायबर योद्धा तुलेश्वर पैंकरा, साक्षी रानी कुजूर सहित महाविद्यालय के छात्र छात्राएं शामिल रहे।

Please Share With Your Friends Also

संवाद छत्तीसगढ़ न्यूज़ पोर्टल बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए हमारे साथ" टीम :- Samvad Chhattisgarh

Leave a comment