कलेक्टर ने की अपील: अपने नन्हें मुन्ने बच्चों को दो बूंद पोलियों की खुराक जरूर पिलाएं”दो बूंद हर बार, पोलियो पर जीत रहे बरकरार…!

जशपुर 20 दिसंबर 2025/ कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने प्लस पोलियों अभियान के तहत उम्र 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को  पोलियो बूथ में ले जाकर 2 बूंद प्लस पोलियों की खुराक पिलाने का समस्त नागरिकों से अपील की हैं।
उन्होंने कहा कि दिनांक
21 दिसम्बर 2025 दिन रविवार पोलियो की दवा अपने नन्हें मुन्ने बच्चों को अवश्य पिलाएं।

उन्होंने कहा कि हमारा देश 2014 से पोलियो से मुक्त हो चुका है उसे  निरंतर बनाए रखने हेतु पोलियो की दो बूंद 0 से 5 वर्ष के बच्चे को अवश्य पिलाएं।

वायरस, जिससे हाथ, पैर में लकवा हो जाता है तो पोलियों की खुराक से बच्चे को बचाया जा सकता है। चूंकि हमारे पड़ोसी देशों में पोलियो की बीमारी नहीं हटा है अतः हमें पोलियो मुक्त रहने के लिए दो बूंद पोलियो की दवा पिलाना जरूरी है।

अतः आप लोगों से पुनः निवेदन करता हूं कि दिन रविवार 21 दिसम्बर को 0 से 5 वर्ष के बच्चे को पोलियो की दवा अवश्य पिलाएं।

Please Share With Your Friends Also

संवाद छत्तीसगढ़ न्यूज़ पोर्टल बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए हमारे साथ" टीम :- Samvad Chhattisgarh

Leave a comment