कलेक्टर रोहित व्यास ने सुलेसा के आश्रम और स्कूल का किया औचक दौरा! शिक्षा, साफ-सफाई और शासन के कामों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं…!

जशपुरनगर, 07 जनवरी 2026 —
कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने आज बगीचा ब्लॉक के ग्राम सुलेसा स्थित *शासकीय अनुसूचित जनजाति बालक आश्रम* और शासकीय प्राथमिक शाला सुलेसा का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों के लिए उपलब्ध सुविधाओं, शैक्षणिक व्यवस्था और शासन के कामों की जिम्मेदारीपूर्वक निष्पादन पर जोर दिया।



🧒 बालक आश्रम में: “यहाँ हर बच्चा एक शहीद का नाम लेकर सोएगा!”
– आश्रम के शयन कक्षों का नाम भगत सिंह, सुभाषचंद्र बोस और चंद्रशेखर आज़ाद जैसे महान स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पर रखा गया है — कलेक्टर ने इस पहल की खास सराहना की।
– उन्होंने शयन कक्षों, शौचालयों और आश्रम परिसर की साफ-सफाई, चादरें, तकिया कवर और अन्य सामग्रियों की नियमित धुलाई और रखरखाव सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
– आश्रम में 100 बच्चों को कक्षा 1 से 5 तक की शिक्षा दी जा रही है — सभी बच्चों को *सामान्य ज्ञान बढ़ाने के लिए आश्रम परिसर में भारत सरकार और छत्तीसगढ़ शासन के प्रमुख पदों पर आसीन व्यक्तियों के नाम प्रदर्शित करने को कहा गया — और समय-समय पर इसे अपडेट करने का निर्देश दिया।



📚 प्राथमिक शाला सुलेसा में: “अब लापरवाही नहीं चलेगी!”
– कलेक्टर ने सभी शिक्षकों और कर्मचारियों को समय पर उपस्थित रहकर शैक्षणिक कार्यों का जिम्मेदारीपूर्वक निर्वहन करने के निर्देश दिए।
– उन्होंने स्पष्ट कहा:
> “किसी भी प्रकार की लापरवाही पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।”

– बच्चों से आत्मीयता से बातचीत कर उन्हें पढ़ाई का जीवन में महत्व बताया और उनका उत्साह बढ़ाया।



⚖️ ग्रामीण सचिवालय में अनुपस्थिति पर कार्रवाई!
– ग्रामीण सचिवालय में लगातार अनुपस्थिति की शिकायत पर करारोपण अधिकारी श्री मनराज सिंह पैंकरा को शो काज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए।



👥 निरीक्षण में मौजूद रहे:
– जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक कुमार
– एसडीएम श्री प्रदीप कुमार राठिया
– जिला शिक्षा अधिकारी श्री प्रमोद भटनागर
– सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग श्री संजय सिंह
– जनपद पंचायत सीईओ श्री विनोद सिंह
– हेड मास्टर श्री विजय साहू
– अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। 



💬 कलेक्टर रोहित व्यास ने कहा:
> “यहाँ के बच्चे हमारे भविष्य हैं। उनकी शिक्षा, सुरक्षा और सुविधा में कोई कमी नहीं होनी चाहिए। हर काम जिम्मेदारी से हो — चाहे वह शिक्षक हो, कर्मचारी हो या अधिकारी।”

Please Share With Your Friends Also

संवाद छत्तीसगढ़ न्यूज़ पोर्टल बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए हमारे साथ" टीम :- Samvad Chhattisgarh

Leave a comment