जशपुरनगर, 07 जनवरी 2026 —
कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने आज बगीचा ब्लॉक के ग्राम सुलेसा स्थित *शासकीय अनुसूचित जनजाति बालक आश्रम* और शासकीय प्राथमिक शाला सुलेसा का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों के लिए उपलब्ध सुविधाओं, शैक्षणिक व्यवस्था और शासन के कामों की जिम्मेदारीपूर्वक निष्पादन पर जोर दिया।
—
🧒 बालक आश्रम में: “यहाँ हर बच्चा एक शहीद का नाम लेकर सोएगा!”
– आश्रम के शयन कक्षों का नाम भगत सिंह, सुभाषचंद्र बोस और चंद्रशेखर आज़ाद जैसे महान स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पर रखा गया है — कलेक्टर ने इस पहल की खास सराहना की।
– उन्होंने शयन कक्षों, शौचालयों और आश्रम परिसर की साफ-सफाई, चादरें, तकिया कवर और अन्य सामग्रियों की नियमित धुलाई और रखरखाव सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
– आश्रम में 100 बच्चों को कक्षा 1 से 5 तक की शिक्षा दी जा रही है — सभी बच्चों को *सामान्य ज्ञान बढ़ाने के लिए आश्रम परिसर में भारत सरकार और छत्तीसगढ़ शासन के प्रमुख पदों पर आसीन व्यक्तियों के नाम प्रदर्शित करने को कहा गया — और समय-समय पर इसे अपडेट करने का निर्देश दिया।
—
📚 प्राथमिक शाला सुलेसा में: “अब लापरवाही नहीं चलेगी!”
– कलेक्टर ने सभी शिक्षकों और कर्मचारियों को समय पर उपस्थित रहकर शैक्षणिक कार्यों का जिम्मेदारीपूर्वक निर्वहन करने के निर्देश दिए।
– उन्होंने स्पष्ट कहा:
> “किसी भी प्रकार की लापरवाही पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।”
– बच्चों से आत्मीयता से बातचीत कर उन्हें पढ़ाई का जीवन में महत्व बताया और उनका उत्साह बढ़ाया।
—
⚖️ ग्रामीण सचिवालय में अनुपस्थिति पर कार्रवाई!
– ग्रामीण सचिवालय में लगातार अनुपस्थिति की शिकायत पर करारोपण अधिकारी श्री मनराज सिंह पैंकरा को शो काज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए।
—
👥 निरीक्षण में मौजूद रहे:
– जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक कुमार
– एसडीएम श्री प्रदीप कुमार राठिया
– जिला शिक्षा अधिकारी श्री प्रमोद भटनागर
– सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग श्री संजय सिंह
– जनपद पंचायत सीईओ श्री विनोद सिंह
– हेड मास्टर श्री विजय साहू
– अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
—
💬 कलेक्टर रोहित व्यास ने कहा:
> “यहाँ के बच्चे हमारे भविष्य हैं। उनकी शिक्षा, सुरक्षा और सुविधा में कोई कमी नहीं होनी चाहिए। हर काम जिम्मेदारी से हो — चाहे वह शिक्षक हो, कर्मचारी हो या अधिकारी।”




