
कलेक्टर श्री रोहित व्यास कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मुख्यमंत्री जनदर्शन और कलेक्टर जनदर्शन के लंबित प्रकरणों की जानकारी ली और आवेदनों का निराकरण गंभीरता से करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि आगामी 21 से 27 मार्च को कुनकुरी विकास खंड के मयाली नेचर कैम्प में विश्व के सबसे बड़े प्राकृतिक शिवलिंग मधेश्वर पहाड़ के पास महा शिवपुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है। प्रसिद्ध शिवपुराण कथा वाचक पंडित श्री प्रदीप मिश्रा कथा सुनाएंगे । कलेक्टर ने कहा कि मयाली नेचर कैम्प में काफी भीड़ होने की संभावना है। इसको देखते हुए उस स्थान में सुरक्षा और पार्किंग की सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। ताकि भीड़ को व्यवस्थित किया जा सके।
कलेक्टर ने बताया कि बजट में जिस जिस महत्वपूर्ण कार्यों के राशी स्वीकृत किया उसके लिए जमीन का चिन्हांकन और प्रस्ताव बनाकर शीघ्र भेजने के लिए कहा है। ताकि कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जा सके। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को अपने विभाग के परामर्शदात्री समिति की बैठक लेने के निर्देश दिए हैं। और कर्मचारी का समस्याओं का निदान करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि अप्रैल में जिले के साथ सभी विकास खंड में समर कैंप का आयोजन किया जाना है। कैम्प में विभिन्न खेल गतिविधियों में बच्चों को शामिल करना है। इसके लिए तैयारियां शुरू करने के निर्देश दिए हैं। समर कैंप में शतरंज प्रतियोगिता को भी शामिल करने के लिए कहा है। और खेल विशेषज्ञ के माध्यम से बच्चों को शतरंज सिखाने के निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री प्रदीप साहू सभी एसडीएम और जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।