किलकिलेश्वर धाम में विकास कार्यों को मिलेगी रफ्तार, श्रद्धालुओं की सुविधाओं पर विशेष फोकस ,जिले की सुख-समृद्धि की कामना के साथ कलेक्टर ने किया मंदिर का औचक निरीक्षण…

जशपुरनगर 04 जनवरी 2026/ कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने आज पत्थलगांव विकासखंड के ग्राम किलकिला में स्थित प्राचीन शिव मंदिर किलकिलेश्वर धाम का औचक निरीक्षण किया। साथ ही मंदिर परिसर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस अवसर पर उन्होंने मंदिर में विधि-विधान से भगवान शिव की पूजा-अर्चना कर जिले की सुख-समृद्धि, शांति एवं विकास की कामना की तथा मंदिर के महंत बाबा कपिल दास से आशीर्वाद प्राप्त किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने मंदिर समिति अध्यक्ष श्री अशोक अग्रवाल एवं समिति के अन्य सदस्यों से विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए श्रद्धालुओं की सुविधाओं, मूलभूत अधोसंरचना एवं सौंदर्यीकरण से जुड़े विषयों पर विचार-विमर्श किया। मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत मंदिर परिसर में प्रस्तावित बाउंड्रीवाल, स्वागत गेट एवं सौंदर्यीकरण कार्यों की प्रगति की जानकारी लेते हुए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्माण कार्यों की तकनीकी एवं प्रशासकीय स्वीकृति शीघ्र पूर्ण कर टेंडर प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए, ताकि कार्य शीघ्र प्रारंभ हो सके और दर्शनार्थियों को बेहतर सुविधा मिल सके।

   कलेक्टर श्री व्यास ने परिसर में स्थित तालाब में घाट निर्माण के प्रस्ताव की भी जानकारी ली तथा इसकी अद्यतन स्थिति पर चर्चा करते हुए निर्देशित किया कि सभी प्रक्रियाएं समय-सीमा में पूरी की जाएं। मंदिर समिति द्वारा परिसर में शौचालय की आवश्यकता बताने पर कलेक्टर ने जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत मंदिर परिसर में दो सामुदायिक शौचालय स्वीकृत कर निर्माण कराने के निर्देश दिए, जिससे दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालुओं को पर्याप्त सुविधा मिल सके।
उन्होंने मंदिर परिसर का भ्रमण कर साफ-सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया तथा परिसर को स्वच्छ, सुंदर एवं सुव्यवस्थित बनाए रखने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही स्थल निरीक्षण के दौरान मंदिर परिसर के समग्र सौंदर्यीकरण हेतु कार्ययोजना पर भी विस्तार से चर्चा की गई।

गौरतलब है कि ग्राम किलकिला में स्थित किलकिलेश्वर धाम एक प्राचीन शिव मंदिर है, जहां जिले सहित आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन हेतु पहुंचते हैं। निरीक्षण के दौरान एसडीएम, जनपद सीईओ, मंदिर समिति के प्रतिनिधि सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Please Share With Your Friends Also

संवाद छत्तीसगढ़ न्यूज़ पोर्टल बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए हमारे साथ" टीम :- Samvad Chhattisgarh

Leave a comment