ग्रामीण अंचलों में नवरात्रि का उल्लास, दोकड़ा में गरबा-डांडिया की मची धूम,जमकर थिरके श्रद्धालु…..

दोकड़ा। नवरात्रि पर्व को लेकर ग्रामीण अंचलों में जबरदस्त उत्साह और धार्मिक जोश देखने को मिल रहा है। मां दुर्गा के जयकारों से गांव-गांव गूंज रहा है और श्रद्धालु भक्ति में सराबोर नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी में ग्राम दोकड़ा में नवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है।
बस स्टैंड स्थित सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति और मंदिर पारा में इस वर्ष मां दुर्गा की भव्य प्रतिमा स्थापित की गई है। प्रतिमाओं की भव्य सजावट और आकर्षक पंडालों ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। श्रद्धालु रोजाना बड़ी संख्या में यहां पहुंचकर मां दुर्गा की पूजा-अर्चना कर रहे हैं।
विशेष आकर्षण के रूप में हर शाम गरबा और डांडिया का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें ग्रामीण महिला, पुरुष और युवा पारंपरिक परिधानों में सज-धजकर जमकर झूम रहे हैं। गरबा के दौरान भक्तिमय गीतों और ढोल-नगाड़ों की गूंज से पूरा माहौल उत्सवमय हो जाता है।
भक्ति और श्रद्धा के साथ-साथ यहां सामाजिक समरसता और सेवा का भी अद्भुत उदाहरण देखने को मिल रहा है। समिति की ओर से प्रतिदिन भंडारे का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें हज़ारों श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं।
ग्रामीण अंचल में इस तरह के धार्मिक आयोजनों से न केवल भक्ति का माहौल बन रहा है, बल्कि लोगों में आपसी मेलजोल और सामाजिक सद्भाव भी मजबूत हो रहा है। नवरात्रि पर्व का यह उल्लास आगामी दिनों तक इसी तरह जारी रहेगा और दशमी के दिन भव्य विसर्जन जुलूस निकाला जाएगा।

Please Share With Your Friends Also

संवाद छत्तीसगढ़ न्यूज़ पोर्टल बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए हमारे साथ" टीम :- Samvad Chhattisgarh

Leave a comment