धमतरी: ग्रामीणों ने खोला मोर्चा, रोड नहीं तो, वोट नहीं, वादा किए हो उसको निभाओ”ग्रामीणों ने किया पंचायत चुनाव का बहिष्कार

आगामी कुछ दिनों में पंचायत चुनाव होने वाला है ऐसे में सभी चुनावी माहौल में अस्त व्यस्त है लेकिन धमतरी जिले के नगरी ब्लॉक की बात करे तो यह का किस्सा ही कुछ अलग चल रहा है,,,जी हम हम बात कर रहे है धमतरी जिले से 80 किलो मीटर दूर नगरी ब्लॉक के ग्राम रावनसिंघी की,,,, इस गांव के ग्रामीणों ने पंचायत चुनाव के बहिष्कार का ऐलान कर सभी को चौंका दिया है ,,,ग्रामीणों का कहना है कि गांव में कोई विकास नहीं है और सड़क तक नहीं बन पा रही है तो ऐसे ग्रामीण अपने मताधिकार का उपयोग क्यों करें,,, रावनसिंघी के ग्रामीणों ने स्पष्ट रूप से पंचायत चुनाव का बहिष्कार कर दिया है मार्ग में बैनर भी लगा दिया है जिसमें स्पष्ट रूप से लिखा हुआ है कि “रोड नहीं तो वोट नहीं वादा किए तो उसको निभाओ”,,,ग्रामीणों की मांग है कि यह जो जर्जर सड़क है उसे बनवाया जाए,,,सड़क न बनने से ग्रामीण काफी आक्रोशित हैं,,,इस रोड की हालत बेहद जर्जर है,,,जो राहगीरों की परेशानी का सबसे बड़ा कारण है,,,हर गांव में पंचायत चुनाव को लेकर राजनीतिक तापमान ठंड के मौसम में भी गर्म है,,,ऐसे में इस गांव में चुनाव का बहिष्कार होने से चुनाव को लेकर कोई सरगर्मी नहीं रहेगी,,,बहरहाल आगे यह देखना होगा ग्रामीण अपना यह निर्णय कब तक नहीं बदलते और ग्रामीणों की मांगों को आगे पूरा किया जाएगा या नहीं,,,,।

Please Share With Your Friends Also

संवाद छत्तीसगढ़ न्यूज़ पोर्टल बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए हमारे साथ" टीम :- Samvad Chhattisgarh

Leave a comment