डायल 112 की पुलिस ने तीन लोगों को आत्महत्या करने से बचाई जान

नन्दकिशोर दास

बेगूसराय ब्यूरो। भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत संजात पंचायत के श्रीरामपुर गांव में रविवार की दोपहर एक महिला ने सुसाइड नोट दरवाजे के बाहर चिपका कर दो बच्चे के साथ आत्महत्या करने की कोशिश की। जिससे क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल उत्पन हो गया। सुसाइड नोट में श्रीरामपुर निवासी संजीत महतो की पत्नी गायत्री देवी ने बताया कि मनोज महतो और मुकेश महतो जमीनी विवाद के कारण हमें परेशान कर रखा है। मुझे घर बनाने से रोकता है। इससे परेशान होकर आत्महत्या का कदम उठा रहे हैं। ग्रामीणों के द्वारा डायल 112 के पुलिस टीम को सूचना दी गई। डायल 112 के पुलिस पदाधिकारी एसआई दिलीप कुमार सिंह, महिला सिपाही अर्पणा भारती व सैफ चालक संदीप कुमार ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर दुकान का वेंटीलेटर को खंती से तोड़कर एक युवक को अंदर प्रवेश कराया। उसके बाद तीनों को वेंटीलेटर के रास्ते सकुशल निकाला गया। पुलिस टीम ने महिला को समझा-बुझाकर मामले को शांत करवाया। इस दौरान लोगों की भीड़ उमड़ गई।

Please Share With Your Friends Also

संवाद छत्तीसगढ़ न्यूज़ पोर्टल बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए हमारे साथ" टीम :- Samvad Chhattisgarh

Leave a comment