बगीचा: ग्राम पंचायत पंडरापाठ में उपसरपंच बने दिलीपचंद यादव, पूरे पंचायत में हर्ष का माहौल ” 4 प्रत्याशी थे मैदान में लेकिन…. पढ़िए पूरी खबर

जशपुर/बगीचा: शनिवार को पूरे छत्तीसगढ़ के समस्त जिलों में उपसरपंच का चुनाव था और हर पंचायत में हर्षोल्लास का माहौल था कहीं निर्विरोध तो कहीं कड़े मुकाबला का दौर जारी रहा ।


वहीं जशपुर जिले के बगीचा विकास खंड अंतर्गत ग्राम पंचायत पंडरा पाठ में जिसे बगीचा विकास खंड के दूसरे बड़े पंचायतों में गिना जाता है । जिसमें 21 वार्ड हैं यहां उपसरपंच चुनाव हेतु 4  प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे
जिसमें दिलीपचंद यादव को 10, शिवनारायण यादव को 6, संगीता सोनवानी को 01, महिंदर 03 मत मिले वहीं एक वोट किसी कारण निष्क्रिय रहा ।

इस प्रकार ग्राम पंचायत पंडरा पाठ में उपसरपंच की कुर्सी दिलीपचंद यादव को मिली ।

आपको बता दें ग्राम पंचायत पंडरा पाठ में पिछले कई चुनावों से दिलीपचंद यादव पंच का दायित्व निभाते आ रहे हैं और पंचायत भर में सबसे सक्रिय पंच के तौर पर उनकी श्रेणी है , वहीं इसबार जनता ने उन्हें पंच के साथ उपसरपंच बनने का भी मौका दिया है ।

यहां अबतक हुए चुनावों में पहली बार कम उम्र के युवा ने उपसरपंच में बाजी मारी है ।

   क्षेत्र के सभी वरिष्ठ पंच सरपंच का आशीर्वाद प्राप्त कर उन्हें माला पहनाकर सभी का आभार व्यक्त किए , दिलीपचंद यादव ने भी जीत के बाद कहा पूरे पंचों का दिल से आभारी हूँ साथ ही सरपंच सहित समस्त ग्रामीणों को दिल से धन्यवाद देता हूँ मैं सोचा नही था कि इतनी बड़ी जीत से मै निर्वाचित होऊंगा लेकिन सबका आशीर्वाद से आज हम एकजुटता के साथ जीत हासिल कर पंडरा पाठ का नाम रौशन किये हैं और आगे भी आने वाले समय मे सब मिलकर पूरे पंचायत गांव का विकास करेंगे ।

Please Share With Your Friends Also

संवाद छत्तीसगढ़ न्यूज़ पोर्टल बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए हमारे साथ" टीम :- Samvad Chhattisgarh

Leave a comment