जशपुर: मिशन क्लीन सिटी  बगीचा में प्रतिदिन हो रहा डोर टू डोर कचरा संग्रहण.

जशपुरनगर :-मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के  निर्देशानुसार मिशन क्लीन सिटी योजना के तहत
नगर पंचायत बगीचा में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन में शत प्रतिशत डोर टू डोर कलेक्शन के लिए निकाय में एक एस.एल.आर.एम. केंद्र एवं  संग्रहित  गीले कचरे से खाद बनाने के लिए एक कंपोस्ट शेड का संचालन किया जा रहा  है। जिसमें स्व-सहायता समूह की 20 महिलाओं द्वारा शहर के सभी 15 वार्डों में प्रतिदिन सुखा एवं गीला कचरा अलग-अलग कनेक्शन करने  के लिए पार्टिशन युक्त 10 ई-रिक्शा  व  का उपयोग किया जा रहा है।

शहर  को स्वच्छ रखने एवं संग्रहित कचरे को सही तरीके से निष्पादन करने में स्वच्छता दीदियों द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा रही है,साथ ही आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण में अच्छी रैंक पाने के लिए भी बगीचा के सभी 15 वार्डों  में सफाई व्यवस्था बेहतर होनी जरूरी है। कचरा प्रबंधन के साथ ही मिशन क्लीन सिटी में। कार्यरत समूह की आय में भी बढ़ोतरी हो रही है।

घरों से निकलने वाले सूखे कचरे जैसे प्लास्टिक, टीना, डिस्पोजल सामग्री ,कार्ड बोर्ड आदि को विक्रय कर अतिरिक्त आय अर्जित की जा रही है।साथ ही सभी रहवासी व व्यावसायिक क्षेत्रों में सफाई  कर्मचारियों द्वारा निरंतर झाड़ू लगाने के साथ नाली की सफई निरंतर की जा रही है।

इसके साथ ही  शासन के निर्देशानुसार स्वच्छ भारत अभियान का समय समय पर आयोजन कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने एवं स्वच्छता दीदियों को सूखा, गीला कचरा अलग- अलग कर देने  की विशेष पहल की जाती रही है।

Please Share With Your Friends Also

संवाद छत्तीसगढ़ न्यूज़ पोर्टल बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए हमारे साथ" टीम :- Samvad Chhattisgarh

Leave a comment