निर्वाचन प्रेक्षक ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम श्जाबोश् का कोतबा में किया निरीक्षण

जशपुरनगर :- जशपुर में नगरीय निकायों हेतु 11 फरवरी को होने वाले आगामी मतदान को देखते हुए तैयारियां तीव्र कर दी गईं है। जिसके लिए नगरीय निकायों के निवासियों को निर्वाचन प्रक्रिया के संबंध में जागरूक करने तथा उन्हें मतदान प्रक्रिया के संबंध में जानकारी देने हेतु पूरे जिले में श्जाबोश् कार्यक्रम चलाया जा रहा है। बुधवार को नगरीय निकायों के निर्वाचन प्रेक्षक सुनील कुमार चंद्रवंशी ने कोतबा के वार्ड क्रमांक 01 में लगाये गए ईव्हीएम प्रदर्शन का जायजा लिया। जहां उन्होंने निरीक्षण करते हुए सभी कर्मचारियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कार्यक्रम में शामिल होते हुए नगरवासियों को निर्वाचन के संबंध में जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी विश्वास राव मस्के सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

       उल्लेखनीय है कि मतदाता जागरूकता अभियान श्जाबोश् के तहत जिले के सभी नगरीय निकायों के सभी वार्डों में लोगों को उनके मताधिकार के प्रति जागरूक कर उन्हें मतदान की प्रक्रिया के महत्व के बारे में समझाने और निष्पक्ष मतदान की अहमियत पर लोगों को जानकारी देने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। जिसके अंतर्गत ईव्हीएम प्रदर्शन, स्कूलों, कॉलेजों और सामुदायिक स्थलों पर मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जिसके लिए निबंध लेखन, चित्रकला प्रतियोगिता, जागरूकता रैली आदि के माध्यम से युवाओं को मतदान के महत्व को रचनात्मक तरीके से सिखाया जा रहा है।

Please Share With Your Friends Also

संवाद छत्तीसगढ़ न्यूज़ पोर्टल बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए हमारे साथ" टीम :- Samvad Chhattisgarh

Leave a comment