जशपुर : गांव में हर घर को मिल रहा है शुद्ध पानी”दो योजनाओं के पूरा होने से हर घर जल मिशन का हुआ सफल क्रियान्वयन….

जशपुरनगर:- जल जीवन मिशन के अंतर्गत जशपुर जिले के बगीचा विकासखंड की ग्राम पंचायत रूपसेरा के अंतर्गत आने वाले ग्राम रेवरे में ’हर घर जल’ का सपना साकार हो चुका है। गांव में एकल ग्राम नल-जल योजना और सोलर आधारित नल-जल योजना का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन हुआ है।


  गांव में पानी के वितरण के लिए दो उच्चस्तरीय जलागार स्ट्रक्चर लगाए गए हैं, जिनकी कुल भंडारण क्षमता 20,000 लीटर है। इसके माध्यम से 75 सक्रिय घरेलू नल कनेक्शन (एफएचटीसी) द्वारा प्रत्येक घर में  शुद्ध पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के कार्यपालन अभियंता ने बताया कि जल जीवन मिशन के आने से पूर्व यहां के ग्रामीण पानी की आवश्यकता के लिए हैण्डपंप एवं कुंओं पर आश्रित रहते थे।

खासकर महिलाओं को पानी लाने में अत्यधिक मेहनत करनी पड़ती थी। लेकिन अब इस समस्या का समाधान हो गया है। योजना से पूर्व ग्रामीणों को शुद्ध पानी उपलब्ध नहीं होने की वजह कई बार बीमारियों का सामना करना पड़ता था। अब न केवल पानी की गुणवत्ता सुनिश्चित की जा रही है, बल्कि इसके चलते स्वास्थ्य समस्याओं में भी कमी आई है।

Please Share With Your Friends Also

संवाद छत्तीसगढ़ न्यूज़ पोर्टल बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए हमारे साथ" टीम :- Samvad Chhattisgarh

Leave a comment