एक्सक्लूसिव ब्रेकिंग न्यूज़ — छत्तीसगढ़ ने रचा इतिहास! रायपुर की IPHL बनी देश की पहली NQAS प्रमाणित प्रयोगशाला — केंद्रीय मंत्री नड्डा ने दी बधाई

रायपुर, 7 जनवरी 202* — छत्तीसगढ़ ने एक और राष्ट्रीय उपलब्धि हासिल कर ली है! मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में राज्य की सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली ने एक ऐतिहासिक कदम उठाया है — *रायपुर स्थित इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लेबोरेटरी (IPHL)* को *नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड्स (NQAS)* का प्रमाणन प्राप्त हुआ है। यह देश में अपनी तरह की *पहली प्रयोगशाला* है जिसे यह प्रतिष्ठित प्रमाणन मिला है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा ने छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल को लिखे पत्र में इस उपलब्धि पर बधाई दी है। उन्होंने लिखा:

> “यह उपलब्धि राज्य की विश्वसनीय एवं गुणवत्ता-आश्वस्त डायग्नोस्टिक सेवाएँ प्रदान करने की बढ़ती क्षमता को दर्शाती है। यह छत्तीसगढ़ सरकार की प्रतिबद्धता और रायपुर जिला अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मियों के समर्पण का प्रमाण है।”



क्यों है यह महत्वपूर्ण?
– NQAS प्रमाणन स्वास्थ्य सुविधाओं की गुणवत्ता, सुरक्षा और दक्षता का राष्ट्रीय स्तर पर प्रमाण है।
– IPHL ने मानव संसाधन, आधुनिक उपकरण और उन्नत अवसंरचना के एकीकरण से यह मानक हासिल किया है।
– यह *प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अधोसरंचना मिशन (PM-ABHIM)* का एक महत्वपूर्ण घटक है, जिसका उद्देश्य पूरे देश में प्रयोगशाला नेटवर्क और स्वास्थ्य निगरानी को मजबूत करना है।



मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कहा:
> “यह उपलब्धि राज्य की सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली को सुदृढ़ बनाने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है। यह प्रमाणन दर्शाता है कि हम प्रौद्योगिकी-सक्षम और मानक-आधारित स्वास्थ्य सेवाओं की ओर बढ़ रहे हैं।”



स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा:
> “यह प्रमाणन केवल एक संस्थान की उपलब्धि नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ के डॉक्टरों, लैब तकनीशियनों, पैरामेडिकल स्टाफ और जिला अस्पताल रायपुर की समर्पित टीम के सामूहिक प्रयासों का परिणाम है। हम इसे अन्य जिलों में भी लागू करेंगे ताकि हर नागरिक को समयबद्ध, सटीक और विश्वसनीय जांच सुविधाएँ मिल सकें।”



आगे की योजना:
– राज्य सरकार अब *रायपुर मॉडल* को अन्य जिलों में भी लागू करेगी।
– गुणवत्तापूर्ण डायग्नोस्टिक सेवाओं का विस्तार जारी रहेगा।
– केंद्र सरकार से सहयोग बढ़ाने का आग्रह किया गया है।
यह उपलब्धि छत्तीसगढ़ के लिए एक नया अध्याय है — जहां स्वास्थ्य सेवाएँ अब केवल उपलब्ध नहीं, बल्कि विश्वस्त, मानक-आधारित और गुणवत्ता-आश्वस्त हैं।

Please Share With Your Friends Also

संवाद छत्तीसगढ़ न्यूज़ पोर्टल बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए हमारे साथ" टीम :- Samvad Chhattisgarh

Leave a comment