व्यय प्रेक्षक नन्द किशोर चक्रधारी ने द्वितीय दैनिक व्यय लेखा रजिस्टर का किया जांच

व्यय प्रेक्षक श्री नन्द किशोर चक्रधारी द्वारा व्यय लेखा परीक्षण कार्यक्रम अंतर्गत नगर पालिका परिषद जशपुर एवं नगर पंचायत कुनकुरी के अध्यक्ष पद के अभ्यर्थियों का दैनिक व्यय लेखा रजिस्टर का द्वितीय जांच निर्धारित विगत दिवस 8 फरवरी को किया गया ।
जांच के दौरान व्यय लेखा का कार्य संतोषजनक पाया गया ।  उन्होंने पूरे निर्वाचन काल में किसी एक फर्म को 10000 रुपए से अधिक नगद भुगतान नहीं किए जाने के निर्देश दिए इसके अलावा सारे वाउचर को अभ्यर्थी द्वारा प्रमाणित कराने एवं शासन द्वारा जारी  मानक दर के आधार पर ही रेट निर्धारित करने के निर्देश दिए। साथ साथ खाता में प्राप्ति लेने के बाद चेक अथवा ऑनलाइन पेमेंट करने के निर्देश दिए ।ऑनलाइन न्च्प् पेमेंट ना हो पाने या चेक अनुपलब्धता की स्थिति में संबंधित बैंक जिसमें खाता खुला है से दमजि/ त्ज्ळै वाउचर के माध्यम से भी भुगतान किया जा सकता है उनके द्वारा बताया गया। निर्धारित दिनांक 8 फरवरी को नगर पंचायत बगीचा,पत्थलगांव एवं कांसाबेल के अध्यक्ष अभ्यर्थियों के दैनिक व्यय लेखा रजिस्टर का जांच प्रभारी अधिकारी एवं संपरीक्षक द्वारा  किया गया है जिसकी  संवीक्षा 9 फरवरी 25 को जिला पंचायत जशपुर में की जाएगी। जशपुर व्यय लेखा टीम अंतर्गत निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी लोकेश्वर पैंकरा ,प्रभारी अधिकारी ईरमा तिग्गा ,संपरीक्षक विनय गुप्ता ,संजीव वर्मा एवं कुनकुरी में  प्रभारी अधिकारी प्रदीप कुमार भगत ,संपरीक्षक मरकाम
मेहर के समक्ष अभ्यर्थियों का दैनिक व्यय लेखा रजिस्टर का निरीक्षण किया गया ।

Please Share With Your Friends Also

संवाद छत्तीसगढ़ न्यूज़ पोर्टल बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए हमारे साथ" टीम :- Samvad Chhattisgarh

Leave a comment