जशपुरनगर :- महिला एवं बाल विकास द्वारा सखी वन स्टॉप सेंटर में सेवा प्रदाताओं के पदों पर नियुक्ति हेतु पैरा लीगल कार्मिक/वकील के 1 पद, पैरा मेडिकल कार्मिक के 1 पद एवं सुरक्षा गार्ड/नाइट गार्ड के 3 पदों पर भर्ती अंतर्गत प्राप्त आवेदनों पर दावा-आपत्ति आमंत्रित की गई थी। जिला स्तरीय चयन समिति द्वारा प्राप्त समस्त दावा-आपत्तियों का निराकरण करते हुए अंतिम पात्रता सूची एवं पात्र अभ्यर्थियों की अंतिम वरीयता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। अंतिम वरीयता सूची में शामिल सभी पात्र अभ्यर्थियों की कौशल परीक्षा 26 नवंबर 2025 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा के स्थान एवं समय की विस्तृत जानकारी पृथक से जारी की जाएगी। उक्त अंतिम पात्रता सूची एवं वरीयता सूची जिला जशपुर की आधिकारिक वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट जशपुर डॉट एनआईसी डॉट इन तथा कार्यालय के सूचना पटल पर अवलोकन हेतु उपलब्ध करा दी गई है। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग जशपुर ने बताया कि परीक्षा हेतु स्थान व समय की सूचना पृथक से दी जाएगी।




