जशपुरनगर:- राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन जशपुर अंतर्गत स्वीकृत आर.ओ.पी. वित्तीय वर्ष 2024-25 में जिला स्तरीय विभिन्न रिक्त संविदा पदों पर भर्ती हेतु इच्छुक अभ्यार्थियों से 18 जनवरी .2025 से 11 फरवरी 2025 तक स्पीड पोस्ट के माध्यम से बंद लिफाफे में आवेदन आमंत्रित किया गया था। विज्ञापित विभिन्न रिक्त संविदा पदों पर भर्ती हेतु कौशल दक्षता व लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार का आयोजन दिनांक 12 एवं 13 नवम्बर 2025 को किया गया था। जिसके उपरांत अभ्यर्थियों की अंतिम मेरिट सूची प्रकाशन उपरांत अभ्यर्थियों की अंतिम चयन एवं प्रतिक्षा सूची जिले की वेब साईट www.jashpur.nic.in अपलोड की गयी है।
चयनित अभ्यर्थियों को अपने समस्त दस्तावेज की मूलप्रति एवं छायाप्रति के साथ 25 नवम्बर 2025 को कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जशपुर अपनी उपस्थित देना होगा। अंतिम चयन एवं प्रतिक्षा सूची हेतु अभ्यर्थी जिले की वेबसाईट www.jashpur.nic.in का अवलोकन कर सकते हैं।




