जशपुर 9 नवम्बर 25/कलेक्टर श्री रोहित व्यास के निर्देशानुसार , अनुविभागीय अधिकारी (रा) पत्थलगांव श्री ऋतुराज सिंह बिसेन के नेतृत्व में धान के अवैध परिवहन हेतु गठित उड़नदस्ता दल द्वारा पालीडीह, (पत्थलगांव) में ट्रक क्रमांक CG 15 DG 7822 में सतनाम भगत द्वारा 200 क्विंटल धान अवैध रूप से परिवहन करते हुए जप्त कर थाना पत्थलगांव के सुपुर्द किया गया




